मर्डर केस में L-G और BJP नेताओं को बचाने के लिए दिल्ली में मोदी सरकार ने लगाया अघोषित आपातकाल: AAP
NDMC के ईमानदार अफ़सर शहीद एम एम ख़ान ही हत्या मामले में तीन लोगों की भूमिका संदिग्ध है जिनमें बीजेपी सांसद महेश गिरी, बीजेपी नेता करण सिंह तंवर और दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय श्री नजीब जंग। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने दिल्ली में अघोषित आपातकाल लगा दिया है जिसके तहत वो अपने नेताओं को बचाकर आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ आतंकवादियों जैसा बर्ताव कर रही है। एनडीएमसी अफ़सर हत्या मामले में उनके अपने नेता और एलजी की भूमिका के सबूत होने के बाद भी पुलिस उनसे पूछताछ तक नहीं कर रही है और आप विधायकों को झूठी शिकायतों पर भी उठा ले जाती है। आम आदमी पार्टी ये मांग करती है कि दिल्ली पुलिस तुरंत इन तीनो लोगों को गिरफ्तार करे, उनसे पूछताछ करे और हत्याकांड में उनकी भूमिका की जांच करे।
आम आदमी पार्टी की तरफ़ आयोजित प्रैस कॉंफ्रेंस में पार्टी के प्रवक्ता और दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि 'एनडीएमसी के ईमानदार अफ़सर एम एम ख़ान की हत्या मामले में जब बीजेपी सांसद महेश गिरी, बीजेपी नेता करण सिंह तंवर और दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय श्री नजीब जंग की भूमिका साफ़ तौर पर संदिग्ध नज़र आ रही है लेकिन पुलिस इनसे पूछताछ तक नहीं कर रही है जबकि दिल्ली में एक अघोषित आपातकाल लगाकर दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया को कुछ फर्ज़ी शिकायतों पर एक आंतकवादी की तरह उठाकर ले जाती है। इससे यह साबित हो जाता है कि मोदी जी की पुलिस एलजी और बीजेपी नेताओं को बचाने के लिए ही यह सब कर रही है। लेकिन हम यह बता देना चाहते हैं कि हम एलजी समेत दोनो बीजेपी नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई होने तक चुप बैठने वाले नहीं हैं'
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि 'दिल्ली में मोदी जी ने अघोषित आपातकाल लगा दिया है जिसके तहत आम आदमी पार्टी के निर्दोष विधायक को उठाने का कार्य अपनी पुलिस से कराने लगे हैं। हम लगातार पिछले कुछ समय से एम एम ख़ान मर्डर केस में उनके नेताओं और दिल्ली के एलजी की भूमिका के पुख्ता सुबूत मीडिया में रख रहे हैं लेकिन उन पर मोदी जी की पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रही है और दिल्ली के चुने हुए विधायकों को फर्ज़ी केस में फंसाकर उन्हे घर से उठाने के लिए आ जाती है। आम आदमी पार्टी के उन्ही ईमानदार विधायक दिनेश मोहनिया को झूठे केस में फंसाया जा रहा है जिन्होने साल 2014 में बीजेपी द्वारा विधायकों की ख़रीद फरोख्त के समय बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह डागर द्वारा खुले-आम पैसे देकर विधायक खरीदने का खुलासा किया था और बीजेपी का भ्रष्ट चेहरा दिल्ली के सामने रखा था। शायद बीजेपी और मोदी जी दिल्ली के ईमानदार विधायक दिनेश मोहनिया से उसी का बदला ले रहे हैं। हम मोदी जी से कहना चाहते हैं कि कृपया मोदी जी दिल्ली की अपनी हार को भुला दीजिए, दिल्ली की जनता से उसका बदला मत लीजिए, दिल्ली की सरकार को भी काम करने दीजिए और कानून का पालन करते हुए आप भी काम कर लीजिए। और साथ ही हम यह भी बता देना चाहते हैं कि शहीद एम एम ख़ान के परिवार के साथ आम आदमी पार्टी न्याय की लड़ाई में साथ खड़े हैं और किसी भी आरोपी को बचकर जाने नहीं देंगे'
Comments
Post a Comment