केजरीवाल को यह पता होना चाहिये कि मैं एक अध्यात्मिक व्यक्ति हूं जिसके लिये शक्ति से अधिक उसकी छवि का महत्व है, मुख्यमंत्री को मीडिया के समक्ष वह पत्र भी जारी करना चाहिये जिसका वह दावा करते हैं कि मैंने लिखा है नहीं तो इस्तीफा दें - महेश गिरी

नई दिल्ली, 20 जून।  भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री श्री महेश गिरी की भूख हड़ताल आज दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास स्थान सिविल लाइन्स पर जारी रही।

श्री महेश गिरी नई दिल्ली नगर पालिका परिषद अधिकारी के संदर्भ में अपने विरूद्ध लगाये गये अनर्गल और निराधार आरापों के लिये मुख्यमंत्री केजरीवाल से माफी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं।

 भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री सरदार आर.पी. सिंह, सांसद श्री सुब्रमण्यम स्वामी, श्री विजय गोयल, श्री मनोज तिवारी वरिष्ठ पार्टी नेता प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा, श्री विजेन्द्र गुप्ता, श्री सिद्धार्थन, श्री आशीष सूद, श्रीमती रेखा गुप्ता, श्री जय प्रकाश, श्री कुलजीत चहल, श्रीमती शिखा राय, श्री प्रवीण शंकर कपूर, श्री हरीश खुराना, श्री राजीव बब्बर, डाॅ. कंवर सेन, श्री विरेन्द्र सचदेवा, श्री जितेन्द्र चैधरी, श्री बी.बी. त्यागी, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री वी.पी. पांडे, श्रीमती लता गुप्ता, श्रीमती सुमित्रा दहिया, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री विनोद कुमार बिन्नी तथा सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल और धरना में भाग लिया।

इस अवसर पर इकट्ठे हुये पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा चलाई जा रही झूठे आरोपों की राजनीति के खिलाफ श्री महेश गिरी के साथ एकजुटता दिखाई।

सांसद श्री महेश गिरी ने आज दिल्ली के पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है कि एन.डी.एम.सी. अधिकारी श्री एम.एम. खान की हत्या के संदर्भ में फिर से जांच करे और यदि आवश्यक हो तो उनसे भी पूछताछ की जाये।

दिल्ली भाजपा प्रभारी श्री श्याम जाजू ने कहा है कि पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा चलाई जा रही विरोधियों के चरित्र हनन की राजनीति के विरूद्ध लड़ने के लिये श्री महेश गिरी के साथ हैं।

भाजपा महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि श्री महेश गिरी के साथ मेरे लम्बे अरसे से अध्यात्मिक संबंध रहे हैं और मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री से यह कहना चाहूंगा कि उसने गलती की है और उसे इस गंदी राजनीति के लिये भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने श्री गिरी से अपील की कि वे धरना जारी रखें किन्तु भूख हड़ताल के निर्णय पर पुनः विचार करें।

आज सायं पत्रकारों से बता करते हुये श्री महेश गिरी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाने के लिये उनकी भत्र्सना करता हूं। मैं मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके ठगों के गिरोह को यह चुनौती देता हूं कि वह मीडिया और जनता के समक्ष एनडीएमसी होटल के मामले में मेरे द्वारा किसी भी अधिकारी को लिखे गये पत्र दिखायें अन्यथा इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को यह पता होना चाहिये कि मैं अपनी छवि पर किसी प्रकार के नापाक हमले को बर्दाशत नहीं करूंगा, मैं एक अध्यात्मिक व्यक्ति हूं जिसके लिये शक्ति से अधिक उसकी छवि महत्वपूर्ण है।    

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी नेता श्री आशुतोष की इस ट्वीट की कड़ी भत्र्सना की है कि श्री गिरी कम से कम 20 दिनों तक भूख हड़ताल पर रहें। उन्होंने कहा कि इस ट्वीट से आम आदमी पार्टी की असंवेदनशील अनैतिक राजनीति की झलक मिलती है। श्री महेश गिरी को भेजे गये अपने संदेश में उन्होंने आश्वासन दिया है कि पार्टी के कार्यकर्ता इस सच्चाई की जीत के लिये लंबे समय तक संघर्ष करने को तैयार हैं, जिसके लिये श्री गिरी संघर्ष कर रहे हैं। श्री उपाध्याय कल के धरने का नेतृत्व करेंगे।

भाजपा यह स्पष्ट करती है कि हम सांसद श्री महेश गिरी का समर्थन करते हैं जिन्होंने कभी भी श्री एम.एम. खान या एनडीएमसी होटल मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल को कभी पत्र नहीं लिखा।

आज आम आदमी पार्टी ने जो भी कुछ कहा वह झूठ का एक नया पुलिंदा है।

दिल्ली भाजपा आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यह चेतावनी देती है कि वह या तो श्री महेश गिरी के विरूद्ध दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाना बंद करें या मुख्यमंत्री आवास के बाहर खुली बहस के लिये आयें।

सांसद श्री मनोज तिवारी ने कहा कि श्री गिरी में उन पवित्र राजनैतिक शक्तियों की झलक मिलती है जो राजनीति में शुचिता लाने के लिये कार्यरत हैं और आज की भूख हड़ताल उनकी अध्यात्मिक पृष्ठभूमि द्वारा प्रेरित है जो उन्हें केजरीवाल जैसे बुरी ताकतों के विरूद्ध लड़ने की शक्ति प्रदान करती है।

सांसद श्री सुब्रमण्यम स्वामी ने सच्चाई और राष्ट्रीयता के लिये श्री गिरी के संघर्ष की प्रशंसा की और मुख्यमंत्री केजरीवाल की गंदी राजनीति के विरूद्ध संघर्ष में सफलता के लिये कामना की।

सांसद श्री विजय गोयल ने श्री महेश गिरी से धरना देकर अपना संघर्ष चलाने की अपील की किन्तु भूख हड़ताल पर अड़े रहने से मना किया क्योंकि आम आदमी पार्टी के नेता असंवेदनशील और अराजक लोग हैं जो गांधीवादी तरीके से किये जा रहे संघर्ष के लिये कोई संवेदना नहीं रखते।

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED