बेशर्म आम आदमी पार्टी पंजाब के युवाओं को अपमानित कर रही है जो देश की रक्षा में सबसे अधिक योगदान करते हैं
पंजाब में ड्रग की समस्या पर केजरीवाल की चिंता झूठी है और यह राजनीतिक से प्रेरित है, दिल्ली में गैर कानूनी रूप से ड्रग और शराब की बिक्री के प्रति दिल्ली सरकार अंजान है
श्री उपाध्याय ने कहा है कि केजरीवाल ने पंजाब को ड्रग प्रदेश कहकर पंजाब और पंजाबियत की छवि को धूमिल किया है किन्तु दिल्ली में गैर कानूनी ड्रग व्यापार, हुक्का बार और शराब की दुकानों की बढ़ती हुई संख्या अपने चरम पर हैं।
केजरीवाल के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जिनके अधीन एक्साइज विभाग भी है, गैर कानूनी रेव पार्टियों या शराब की दुकानों पर नियंत्रण करने में पूरी तरह असफल रहे हैं।
पंजाब में चुनाव नौटंकी करते समय केजरीवाल मंडली यह दावा करती है कि सत्ता में आने पर वे पंजाब में ड्रग के खतरे पर काबू पा लेंगे किन्तु दिल्ली में जहां केजरीवाल की पार्टी सत्ता में है उनके संस्कृति मंत्री दिल्ली के युवाओं के लिए फ्री नाइट लाइफ देने की बात करते हैं। पाॅस कालोनी जैसे कि डिफेंस कालोनी, गे्रटर कैलाश, अमर कालोनी, वसंत विहार, राजौरी गार्डन और अनेक माॅलों में अनेकों दुकानें हैं जहां हुक्का संस्कृति को बढ़ावा दिया जाता है और जो ड्रग का एक मुख्य जरिया भी है। दिल्ली में रेव कल्चर के भी बढ़ने के समाचार मिल रहे हैं और निजी होटलों विशेषरूप से पूर्वी दिल्ली में गैर कानूनी रूप से शराब की दुकानों को बढ़ावा दे रहे हैं।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि यह दुख और शर्म की बात है कि आम आदमी पार्टी पंजाब के युवाओं को अपने राजनीतिक लाभ के लिए ड्रग व्यसनी कहकर उनकी छवि को धूमिल कर रहे हैं और इस तथ्य को नजर अंदाज कर रहे हैं कि पंजाब के युवा देश की रक्षा और कृषि क्षेत्र में सबसे अधिक योगदान करते हैं। यह भी सत्य है कि प्रत्येक राष्ट्रीय आपदा में पंजाब के युवाओं का योगदान सबसे अधिक रहा है।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि दिल्ली सरकार का एक्साइज विभाग, युवाओं में रेव पार्टी, हुक्का और शराब की संस्कृति को फैलने से रोकने में बिलकुल नाकाम रही है। शीघ्र ही दिल्ली भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के पुलिस आयुक्त से युवाओं में ड्रग और शराब के प्रयोग को रोकने के लिए कठोर उपाय करने का आग्रह करेगा।
Comments
Post a Comment