एस्सार फोन टेप मामले में मोदी सरकार चुप क्यों? : AAP
हाल ही में सामने आया है कि एस्सार ग्रुप पर 2001 से 2006 के बीच कई बड़े नेताओं समेत जानी-मानी हस्तियों के फोन टेप करने का आरोप लगा है। इस पूरी टैपिंग की जानकारी औपचारिक और अनौपचारिक दोनों ही तरीके से प्रधानमंत्री को दी गई है लेकिन सरकार की तरफ़ से अब तक इस दिशा में कुछ नहीं किया गया है।
आम आदमी पार्टी ने इस पर प्रैस कॉंफ्रेंस की जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि 'जिन लोगों के फोन टेप होने की जानकारी प्रधानमंत्री को दी गई है उसमें कई कैबिनेट मिनिस्टर समेत मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी और कई बड़े ब्यूरोक्रेट के नाम शामिल हैं। रिकॉर्ड हुई बातचीत में सरकार और उद्योग घरानों के बीच की साठगांठ की बात भी उजागर होने का दावा किया जा रहा है। हमारे विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इस साल मार्च महीने में शिकायतकर्ता ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात कर इस मामले की जानकारी दी थी और वित्त मंत्री के द्वारा ही प्रधानमंत्री को भी इसकी जानकारी दी गई थी। प्रधानमंत्री के द्वारा इस गंभीर मामले में कड़े कदम उठाने के आश्वासन देने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो यह जानकारी देने वाले वकील सुरेन उप्पल ने 1 जून 2016 को प्रधानमंत्री के पास इसकी लिखित जानकारी दी जिसको बाकायदा डायरी भी कराया गया है, लेकिन अफ़सोस कि अबतक इस पर भी कोई कार्रवाई मोदी सरकार ने नहीं की है।
आप प्रवक्ता आशुतोष ने साथ ही कहा कि '1 जून 2016 को दिए गए कागज़ातों के अनुसार सुरेन उप्पल को यह जानकारी एस्सार ग्रुप के उसी कर्मचारी से मिली है जिसने यह कॉल टेप किए थे। रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों का फोन टेप किया गया उसमें मौजूदा रेल मंत्री सुरेश प्रभु, पूर्व मंत्री प्रफुल्ल पटेल, राम नाइक, रिलाइंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी टीना अंबानी, प्रमोद महाजन और अमर सिंह भी शामिल हैं। गंभीर बात यह है कि उस हज़ारों घंटों की बातचीत की टेप में भारत की संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा पर बहुत बड़ा खतरा नजर आ रहा है, साथ ही इस पूरी बातचीत में यह भी साफ़ है कि कैसे कुछ लोगों ने देश के लोकतंत्र को कुछ बड़े औद्योगिक हाथों में गिरवी रख दिया है, कैसे देश की महत्वपूर्ण योजनाओं को कुछ उद्योगपति अपनी सुविधा और फायदे के लिए अपने अनुसार बनवाते नज़र आ रहे हैं। इतनी गंभीर बातों के इन टेप में शामिल होने के बावजूद भी मोदी सरकार इसमें कुछ भी करने को तैयार नहीं है।
आम आदमी पार्टी इस संदर्भ में केंद्र सरकार से निम्नलिखित मांग करती है
1. इन सारी रिकॉर्डिड टेप्स के मामले में केंद्र सरकार बिना देर किए तुरंत कड़ी कार्रवाई करे
2. राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी बेहद गंभीर बातों को हटाकर बाकि सारी टेप्स और जानकारी जनता के बीच सार्वजनिक की जाए।
3. जिन लोगों और उद्योगपतियों ने भारत सरकार की योजनाओं को प्रभावित करके अपने फायदे के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया, उन पर तुरंत मुकदमा दर्ज़ कर गिरफ्तार किया जाए।
4. यह पूरी रिकॉर्डिंग एस्सार कम्पनी ने खुद की या किसी के कहने पर की? इसकी जांच की जाए।
इन सारी टेप्स में देश की सुरक्षा और भ्रष्टाचार से जुड़ी बेहद गंभीर बातें हैं और प्रधानमंत्री जी से हम निवेदन करते हैं कि वो जल्द से जल्द इस मामले में कड़े कदम उठाएं।
Comments
Post a Comment