सिख धर्मस्थली मणिकरण में हुये हादसे में प्रभावित लोगों को राहत देगी दिल्ली भाजपा
नई दिल्ली, 19 अगस्त। भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय एवं राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर पी सिंह ने हिमाचल प्रदेश में स्थित सिखों की धर्मस्थली मणिकरण साहिब में हुये हादसे पर दुख प्रकट किया है।
प्रदेश भाजपा ने हादसे से प्रभावित गुरूद्वारे एवं संगत के लिए राहत हेतु सरदार आर पी सिंह के नेतृत्व में एक पंच सदस्य टीम गठित की है जो तुरन्त मणिकरण जायेगी। टीम के सदस्य हैं सरदार हरतीरथ सिंह, सरदार हरबक्शीश सिंह, सरदार इम्प्रीत सिंह एवं सरदार के एस दुग्गल।
प्रदेश भाजपा ने हादसे से प्रभावित गुरूद्वारे एवं संगत के लिए राहत हेतु सरदार आर पी सिंह के नेतृत्व में एक पंच सदस्य टीम गठित की है जो तुरन्त मणिकरण जायेगी। टीम के सदस्य हैं सरदार हरतीरथ सिंह, सरदार हरबक्शीश सिंह, सरदार इम्प्रीत सिंह एवं सरदार के एस दुग्गल।
Comments
Post a Comment