सिसोदिया जी दिल्ली की जनता को भ्रमित न करें और सीएनजी घोटाले में जांच आयोग की बजाय एसआईटी का गठन करायें - हरीश खुराना
नई दिल्ली, 26 अगस्त। दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्री हरीश खुराना ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल श्री नजीब जंग को लिखे पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि श्री सिसोदिया दिल्ली की जनता को न सिर्फ भ्रमित एवं बर्गला रहे हैं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित एवं उनके मंत्रिमंडल के सीएनजी फिटनेस घोटाला के दागी मंत्रियों एवं अधिकारियों को बचाने का काम कर रहे है।
श्री खुराना ने कहा कि जब एसीबी इसके उपर एफआईआर पहले से ही दर्ज कर चुकी है तो जांच आयोग बिठाने का क्या औचित्य है। सबको पता है कि जांच आयोग बिठाना एक तो समय की बर्बादी होती है दूसरे वो सिर्फ सुझाव दे सकती है कार्रवाई नहीं कर सकती है।
श्री खुराना ने यह भी अरोप लगाया कि इस घोटाले के संदिग्ध अधिकारियों में श्री पी के त्रिपाठी एवं श्री राजेन्द्र कुमार को अभी तक अहम पदों पर क्यों बिठा रखा है। श्री राजेन्द्र कुमार तो मुख्यमंत्री के चहते अफसरों में गिने जाते हैं और आज की तारीख में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी हैं। श्री खुराना ने यह मांग रखी है कि इन अधिकारियों को तुरन्त पद मुक्त किया जाये।
श्री खुराना ने कहा कि जब एसीबी इसके उपर एफआईआर पहले से ही दर्ज कर चुकी है तो जांच आयोग बिठाने का क्या औचित्य है। सबको पता है कि जांच आयोग बिठाना एक तो समय की बर्बादी होती है दूसरे वो सिर्फ सुझाव दे सकती है कार्रवाई नहीं कर सकती है।
श्री खुराना ने यह भी अरोप लगाया कि इस घोटाले के संदिग्ध अधिकारियों में श्री पी के त्रिपाठी एवं श्री राजेन्द्र कुमार को अभी तक अहम पदों पर क्यों बिठा रखा है। श्री राजेन्द्र कुमार तो मुख्यमंत्री के चहते अफसरों में गिने जाते हैं और आज की तारीख में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी हैं। श्री खुराना ने यह मांग रखी है कि इन अधिकारियों को तुरन्त पद मुक्त किया जाये।
Comments
Post a Comment