12 वीं कक्षा में 90 प्रतिषत तथा उससे अधिक अंक पाने वाली छात्राओं तथा उनकी माताओं को विजेन्द्र गुप्ता ने सम्मानित किया
रोहिणी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान
नई दिल्ली, 14 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रोहिणी विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान विधानसभा क्षेत्र के चारों वार्डों में चलाया गया । इस अभियान में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और बेटियाँ बचाने व उन्हें उच्च षिक्षा देने का संकल्प किया ।
इस मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि भारत को आजाद हुए छह दषक से अधिक समय बीत चुका है, परन्तु दुख की बात है कि आज भी हमारे समाज में बेटी-बेटे के बीच भेदभाव बरता जाता है । इसी का परिणाम है कि चोरी छिपे कन्या भ्रूण हत्या की जाती है । इसी के कारण भारत के अनेक राज्यों में पुरूश और स्त्री के अनुपात में काफी अंतर आ गया है । इससे विवाह, दहेज, बहू उत्पीड़न आदि की घटनाएं बढ़ रही हैं ।
उन्होंने उपस्थित छात्राओं, बालिकाओं, युवक, युवतियों तथा अभिभावकगणों का आह्वान किया कि वे इस सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लें और इस संकल्प को ईमानदारी से पालन करें । इसी में परिवार, समाज तथा देष की उन्नति है । उन्होंने कहा कि हर्श का विशय है कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस दिषा में गंभीर रूप से कार्य कर रहे हैं । युवतियों को कौषलयुक्त षिक्षा दी जा रही है ताकि वे आर्थिक रूप से सक्षम और आत्मनिर्भर बन सकें । इससे समाज में उनको सम्मान और बराबरी का दर्जा हासिल होगा ।
वार्ड 50 की निगम पार्शद और सामाजिक संस्था संपूर्णा की संस्थापिका डा. षोभा विजेन्द्र ने बताया कि सम्पूर्णा महिला उत्थान, कौषल विकास तथा सषक्तिकरण की दिषा में अनेक कार्यक्रम चला रही है । उन्होंने उपस्थित युवतियों तथा अभिभावकों का आह्वान किया कि वे सम्पूर्णा के किसी भी केन्द्र पर जाकर अपनी पसंद का कोई भी कार्यक्रम चुनकर प्रषिक्षण प्राप्त करके अपना जीवन समृद्ध कर सकती हैं।
इस समाजोन्मुखी अभियान के तहत वार्ड 49 में चित्रकला प्रतियोगिता एवं पदयात्रा, वार्ड 52 में स्लोगन
प्रतियोगिता, वार्ड 51 में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, षिक्षित भारत विशय को लेकर जागरूकता अभियान तथा वार्ड 50 में वर्श 2015 में 12 वीं कक्षा में 90 प्रतिषत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं एवं उनकी माताओं को सम्मानित किया गया ।
Comments
Post a Comment