जलभराव के स्थाई हल के लिये विधान सभा के विषेश सत्र की मांग
विपक्ष के नेता श्री विजेन्द्र गुप्ता ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे विधान सभा का विषेश सत्र बुलवायें ताकि वर्शा ऋतु के दौरान से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिये व्यापक तथा कारगर योजना तैयार की जा सके व जल भराव तथा अन्य सम्बंधित समस्याओं का स्थाई रूप से निपटारा हो सके ।
श्री गुप्ता ने कहा कि विधान सभा में विस्तृत चर्चा कर वर्शा ऋतु में होने वाले जलभराव से निपटने के लिये स्थाई हल निकालने के लिये रणनीति बनाई जाये । उन्होंने कहा कि विषेश सत्र में राजधानी के लिये एक विस्तृत एक्षन प्लान तैयार किया जाये जिससे कि मेक्रो तथा माइक्रों स्तरों पर समन्वय सुनिष्चित किया जा सके । उन्होंनें कहा कि वैज्ञानिक रूप से तैयार किया गया एक विस्तृत तथा व्यापक परिप्रेक्ष्य ही वर्शा ऋतु के दौरान राजधानी की समुचित प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने में सक्षम हो सकता है ।
श्री गुप्ता ने कहा कि जब भी दिल्ली में भारी वर्शा होती है तब षहर मानों थम सा जाता है । लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अभी तक यह समझ पाने में असफल रहे हैं कि दिल्ली में जलनिकासी समस्या में क्या क्या खामियां हैं और हर बार सड़कांें पर जल भराव क्यों हो जाता है । स्थिति से निपटने के उनके पास कोई विस्तृत तथा व्यापक योजना नहीं है ं ।
विपक्ष के नेता ने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त की कि आज भी हर बार की ही भांति करोड़ों दिल्लीवासियों को जलभराव के कारण होने वाली गम्भीर समस्याओं से निपटना पड़ा । यातायात ठहर गया तथा नागरिकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा । सैकड़ों गाडि़यां पानी अंदर आ जाने के कारण खराब हो गई तथा अनगिनत नागरिक मेट्रो स्टेषनों के बाहर, बस स्टापों पर तथा अन्य प्रमुख स्थलों पर घंटों परेषान खड़े रहे ।
हर बार की तरह आज भी सबसे अधिक जल भराव लोक निर्माण विभाग द्वारा रखरखाव की जा रही सड़कों पर हुआ । श्री गुप्ता के अनुसार एनएच-8, मेहरौली बदरपुर रोड, धौला कुंआ, नारायणा स्थित लोहा मंडी, बीआरटी कारीडोर, बारापुला, आईआईटी तथा मेडिकल फ्लाई ओवर तथा उनके आसपास का क्षेत्र, पूर्वी तथा पष्चिमी दिल्ली के प्रमुख मार्ग, नेताजी सुभाश प्लेस, द्वारका लिंक रोड, ओखला मंडी, जामा मस्जिद तथा चांदनी चैक में भारी जलभराव देखने में आया । इनके प्रमुख कारण नाले-नालियों में से कीच न निकालना, पानी निकालने वाले पम्पों का फेल हो जाना, बेलमाउथों की सफाई न करना इत्यादि रहे । उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों तथा अधिकारियों में आपसी समन्वय का अभाव भी इसका एक अग्रणी कारण है । व्यापक योजना तथा समन्वित कार्यवाही देखने में नहीं आती है ।
श्री गुप्ता ने कहा कि विधान सभा में विस्तृत चर्चा कर वर्शा ऋतु में होने वाले जलभराव से निपटने के लिये स्थाई हल निकालने के लिये रणनीति बनाई जाये । उन्होंने कहा कि विषेश सत्र में राजधानी के लिये एक विस्तृत एक्षन प्लान तैयार किया जाये जिससे कि मेक्रो तथा माइक्रों स्तरों पर समन्वय सुनिष्चित किया जा सके । उन्होंनें कहा कि वैज्ञानिक रूप से तैयार किया गया एक विस्तृत तथा व्यापक परिप्रेक्ष्य ही वर्शा ऋतु के दौरान राजधानी की समुचित प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने में सक्षम हो सकता है ।
श्री गुप्ता ने कहा कि जब भी दिल्ली में भारी वर्शा होती है तब षहर मानों थम सा जाता है । लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अभी तक यह समझ पाने में असफल रहे हैं कि दिल्ली में जलनिकासी समस्या में क्या क्या खामियां हैं और हर बार सड़कांें पर जल भराव क्यों हो जाता है । स्थिति से निपटने के उनके पास कोई विस्तृत तथा व्यापक योजना नहीं है ं ।
विपक्ष के नेता ने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त की कि आज भी हर बार की ही भांति करोड़ों दिल्लीवासियों को जलभराव के कारण होने वाली गम्भीर समस्याओं से निपटना पड़ा । यातायात ठहर गया तथा नागरिकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा । सैकड़ों गाडि़यां पानी अंदर आ जाने के कारण खराब हो गई तथा अनगिनत नागरिक मेट्रो स्टेषनों के बाहर, बस स्टापों पर तथा अन्य प्रमुख स्थलों पर घंटों परेषान खड़े रहे ।
हर बार की तरह आज भी सबसे अधिक जल भराव लोक निर्माण विभाग द्वारा रखरखाव की जा रही सड़कों पर हुआ । श्री गुप्ता के अनुसार एनएच-8, मेहरौली बदरपुर रोड, धौला कुंआ, नारायणा स्थित लोहा मंडी, बीआरटी कारीडोर, बारापुला, आईआईटी तथा मेडिकल फ्लाई ओवर तथा उनके आसपास का क्षेत्र, पूर्वी तथा पष्चिमी दिल्ली के प्रमुख मार्ग, नेताजी सुभाश प्लेस, द्वारका लिंक रोड, ओखला मंडी, जामा मस्जिद तथा चांदनी चैक में भारी जलभराव देखने में आया । इनके प्रमुख कारण नाले-नालियों में से कीच न निकालना, पानी निकालने वाले पम्पों का फेल हो जाना, बेलमाउथों की सफाई न करना इत्यादि रहे । उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों तथा अधिकारियों में आपसी समन्वय का अभाव भी इसका एक अग्रणी कारण है । व्यापक योजना तथा समन्वित कार्यवाही देखने में नहीं आती है ।
Comments
Post a Comment