नीतिश-लालू गठबंधन को समर्थन से केजरीवाल का राजनीतिक सच आज जनता के सामने आया - सतीश उपाध्याय
नई दिल्ली, 19 अगस्त। भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा है कि राजनीति में बंधन-गठबंधन सामान्य बातें हैं पर दिल्ली में आज सार्वजनिक मंच पर श्री अरविन्द केजरीवाल एवं श्री नीतिश कुमार के बीच जो नया गठबंधन देखने को मिला वह हतप्रभ कर जाता है।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि खुद को स्वच्छ राजनीति का प्रतीक बताने वाले श्री केजरीवाल का राजनीतिक सच आज जनता के सामने आ गया जब उन्होंने बिहार में “मौकापरस्त नीतिश और भ्रष्ट लालू गठबंधन“ को अपना राजनीतिक समर्थन देने की घोषणा की।
श्री उपाध्याय ने मांग की है कि श्री केजरीवाल अब चारा घोटाला अभियुक्त श्री लालू यादव पर भी अपने विचार सार्वजनिक करें।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि खुद को स्वच्छ राजनीति का प्रतीक बताने वाले श्री केजरीवाल का राजनीतिक सच आज जनता के सामने आ गया जब उन्होंने बिहार में “मौकापरस्त नीतिश और भ्रष्ट लालू गठबंधन“ को अपना राजनीतिक समर्थन देने की घोषणा की।
श्री उपाध्याय ने मांग की है कि श्री केजरीवाल अब चारा घोटाला अभियुक्त श्री लालू यादव पर भी अपने विचार सार्वजनिक करें।
Comments
Post a Comment