दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन की अगुवाई में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं तथा दिल्ली के व्यापारियों संगठनों ने आज जन्तर-मन्तर पर G.S.T. के विरोध में संसद के घेराव में भाग लिया

Ø  मोदी सरकार के G.S.T. रूपी दानव ने न सिर्फ छोटे उद्योग-धन्धोंमध्यम वर्गीय उद्योगों बल्कि सामान्य लोगों को भी प्रभावित किया है जिसके कारण बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है तथा मंहगाई चरम सीमा पार करने वाली है-अजय माकन
Ø  संसद में G.S.T. के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में छोटे व मध्यमवर्गीय व्यापारियों तथा सामान्य जन की लड़ाई लड़ी जा रही है और हम कांग्रेस के कार्यकर्ता गली-गलीकूचे-कूचेमौहल्ले-मौहल्ले व ब्लॉक स्तर पर जाकर G.S.T. के खिलाफ आवाज उठाएंगे तथा लोगों को जागृत करेंगे-अजय माकन
Ø  भाजपा के द्वारा जीएसटी लगाये जाने के बाद आम जन की रोटीकपड़ा और मकान तीनों प्रभावित हुए हैं जबकि कांग्रेस के G.S.T. में रोटीकपड़ा और मकान पर कोई कर नही लगाया जाना था-अजय माकन
Ø  मोदी सरकार  G.S.T. के द्वारा केवल अपने मित्र अमीर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है-अजय माकन

नई दिल्ली, 18 जुलाई, 2017,  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन की अगुवाई में आज जन्तर-मन्तर पर G.S.T. के विरोध में संसद के घेराव का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं तथा व्यापारियों ने हाथों में झण्डेबेनर व जैसे- G.S.T. की मार हैबन्द कारोबार है, “ये कैसा आदेश हैसड़क पर पूरा देश है,G.S.T. नहीं बिमारी हैचपेट में हर व्यापारी है, “70 साल में पहली बाररोटी कपड़े पर टैक्स की मार आदि नारे लगाते हुऐ भाग लिया। श्री माकन ने कहा कि मोदी सरकार के G.S.T. रूपी दानव ने न सिर्फ छोटे उद्योग-धन्धोंमध्यम वर्गीय उद्योगों बल्कि सामान्य लोगों को भी प्रभावित किया है जिसके कारण बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है तथा मंहगाई चरम सीमा पार करने वाली है।

श्री माकन ने कहा कि संसद में G.S.T. के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में छोटे व मध्यमवर्गीय व्यापारियों तथा सामान्य जन की लड़ाई लड़ी जा रही है और हम कांग्रेस के कार्यकर्ता गली-गलीकूचे-कूचेमौहल्ले-मौहल्ले व ब्लॉक स्तर पा जाकर G.S.T. के खिलाफ आवाज उठाएंगे तथा लोगों को जागृत करेंगे।
आज के इस संसद के घेराव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं  के साथ दिल्ली के विभिन्न व्यापारी संगठन जिसमें लाल क्वार्टर मंन्दिर मांर्ग ट्रेडर्स एसोसिएशनकृष्णा नगररंग रसायन व्यापार संगठनतिलक बाजार खारी बावलीमोटर डीलर्स एसोसिएशन करोल बागशू मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन करोल बागकेमिस्ट ट्रेडर्स एसोसिएशन करोल बागकुतूब रोड़ ट्रेडर्स एसोसिएशन कुतूब रोड़ सदर बाजारआटो पार्टस स्कूटर एसोसिएशन करोल बागकेमिकल मर्चेन्टस एसोसिएशन खारी बावलीदिल्ली इलैक्ट्रीकल  ट्रेडर्स एसोसिएशन चांदनी चौकफोटो ट्रेड एसोसिएशन चांदनी चौकन्यू लाजपत राय (पी.जी.) मार्किट ट्रेडर्स एसोसिएशन चांदनी चौकटेंक रोड़ कपडा एसोसिएशन करोल बागलाल क्वार्टस ज्वैलर्स एसोसिएशनकार डीलर एसोसिएशनलोनी रोड़ टिम्बर मार्किट एसोसिएशनपंचकुईया रोड़ फर्नीचर मार्किट एसोसिएशनकीर्ति नगर फर्नीचर मार्किट एसोसिएशन आदि ने भी भाग लिया।

आज के घेराव में श्री अजय माकन के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री पी.सी.चॉकोपूर्व सांसद श्री सज्जन कुमारदिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता श्रीमति शर्मिष्ठा मुखर्जीपूर्व सांसद श्री जगदीश टाइटलरपूर्व सांसद श्री रमेश कुमारपूर्व सांसद श्री महाबल मिश्रादिल्ली स्टेट ट्रेडर्स कांग्रेस के संयोजक श्री अनिल कुकरेजा एवं श्री अजय अरोड़ादिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डा. नरेन्द्र नाथडा. किरन वालिया।प्ब्ब् सचिव नसीब सिंहपूर्व विधायक श्री हरि शंकर गुप्ताभीष्म शर्माबलराम तंवरनिगम के कांग्रेस दल के नेता श्री मुकेश गोयलव श्री अभिषेक दत्तश्री कुंवर करन सिंहश्री ओम प्रकाश बिधूड़ीजिला अध्यक्ष श्री मदन खोरवालजिला अध्यक्ष मौ. उस्मानश्री राजेश चौहानजिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमारश्री सुरेन्द्र पाल सिंह बिट्टूश्री ओम दत्त यादबश्रीमति वरयाम कौरश्री सुरेन्द्र सेटियाश्री जगजीवन शर्माएडवोकेट सुनील कुमारश्री दिनेश कुमार एडवोकेटवेदपालश्री मेंहदी माजिद व बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधी भी मौजूद थे।

प्रदर्शनकारियों को संसद भवन जाते समय पुलिस ने बैरीगेट लगाकर बीच में ही रोक दिया।

हजारों कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों व व्यापारियों को सम्बोधित करते हुऐ श्री अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस के G.S.T.  और मोदी सरकार के G.S.T.  में ज़मीन आसमान का अन्तर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के G.S.T. में 14प्रतिशत की आउटर लिमिट थी और हमारा उद्देश्य था एक देश और एक कर जिसके द्वारा हम पूरे देश में समान कर प्रणाली स्थापित करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने G.S.T. में रोटीकपड़ा और मकान पर कोई कर नहीं लगाना चाहती थी। श्री माकन ने कहा कि दूसरी ओर मोदी सरकार का G.S.T. है जिसमें 6 स्लैब तथा 40 प्रतिशत के कर की आउटर लिमिट दी गई है जिसने मध्यम वर्गीय व छोटे व्यापारियों के साथ-साथ सामान्य लोगों की भी कमर तोड़ दी है। क्योंकि मोदी सरकार का G.S.T. केवल और केवल उनके बड़े मित्र उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने  के लिए बनाया गया है।

श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जब भी किसी कर प्रणाली को लागू किया है तो उस समय यह ध्यान रखा है कि रोटीकपड़ा और मकान प्रभावित न हो क्योंकि यदि ये तीनों प्रभावित होते है तो आम जन भी प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा जीएसटी लगाये जाने के बाद आम जन की रोटीकपड़ा और मकान तीनों प्रभावित हुए हैं। मंहगाई आसमान छू रही है। आवश्यक वस्तुओं जैसे सब्जियों तक के दाम आम जन की पहुँच से दूर हो रहे है और अकेले रसोई गैस पर 32 रुपये प्रति सिलैंडर बढ़ा दिया गया है। कपड़ा व्यापारियों को दो जून की रोटी कमानी मुश्किल हो रही है क्योंकि जीएसटी के कारण उनका व्यापार ठप हो गया है और कपड़े की बिक्री न के बराबर हो रही है। श्री माकन ने कहा कि हम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया है कि जिस G.S.T. रूपी दानव को मोदी सरकार ने मध्यम वर्गीय व छोटे व्यापारियों के साथ-साथ सामान्य लोगों को खाने के लिए छोड़ दिया है हम इस G.S.T. रूपी दानव को खत्म करके ही सांस लेंगे। 

प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुऐ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री पी.सी.चॉको ने कहा कि मोदी सरकार ने G.S.T. को गलत तरीके से लागू किया है क्योंकि कांग्रेस जिस G.S.T. को लागू करना चाहती थी उसमें एक देश और एक कर की बात कही गई थी परन्तु मोदी सरकार के G.S.T. में 6 स्लैब हैं। जिस की वजह से छोटे व मध्यम वर्गीय व्यापारियों व सामान्य लोगों को परेशारियां उठानी पड़ रही है।

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled