दक्षिणी दिल्ली एवं पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में हुये बूथ संयोजक सम्मेलन
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हम विश्वास के साथ उतर रहे हैं और विजय प्राप्त करेंगे-अमित शाह
नई दिल्ली, 17 जनवरी। दिल्ली प्रदेश भाजपा ने आज दो संसदीय क्षेत्रों पश्चिमी दिल्ली एवं दक्षिणी दिल्ली में बूथ संयोजक सम्मेलन का आयोजन किया। पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर में आयोजित सम्मेलन को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह, महामंत्री संगठन श्री रामलाल जी, प्रदेश प्रभारी श्री प्रभात झा, प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय, राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अनिल जैन, सासंद श्री प्रवेश वर्मा ने सम्बोधित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने कहा कि हमें भाजपा की विजय यात्रा को आगे बढ़ाना है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हम विश्वास के साथ उतर रहे हैं और विजय प्राप्त करेंगे। इस चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व हमारी जीत सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने यह आगे कहा कि प्रत्येक कार्यकत्र्ता पर 60 वोटरों के दिल जीतने की जिम्मेदारी होगी और वे बूथ इंचार्ज तथा पन्ना प्रमुखों से निरंतर संपर्क बनाये रखें। आम आदमी पार्टी हमंे क्या सिखायेगी जो इस चुनाव में अपना राजनैतिक वजूद बचाने का संघर्ष कर रही है और बहुत सीटों पर उनकी स्थिति बेहद कमजोर है। हमें दिल्ली की जनता के मूड का पता है। मैं स्वयं 16 वर्ष की आयु से चुनाव राजनीति का विद्यार्थी रहा हूँ और मुझे स्वयं पूरा विश्वास है। लोकसभा चुनाव जीतने और प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेन्द्र मोदी की लोक प्रियता में वृद्धि ही हुई है। भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम 8 बार घटाये हैं और महंगाई कम हुई है। अब हर परिवार कुछ न कुछ बचत कर रहा है।
श्री अमित शाह ने कार्यकत्र्ताओ से आवाहन किया कि 7 फरवरी तक वह पार्टी के लिए नित परिश्रम करें और बूथ संयोजक एवं पन्ना प्रमुख प्रयास करें कि चुनाव से पहले पड़ने वाले दोनों रविवारों को वह घर-घर जा वोटर लिस्ट की समीक्षा करें।
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल जी ने कहा कि बूथ मैनेजमेन्ट किसी भी चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है और हमें बूथ संयोजकों एवं पन्ना प्रमुखों में पूर्ण समन्वय रख 30 जनवरी, 2015 तक घर-घर जाकर सघन अभियान चलाना होगा ताकि मिशन दिल्ली सफल हो सके।
प्रदेश प्रभारी श्री प्रभात झा ने उपस्थित पार्टी कार्यकत्र्ताओं में से कुछ से सीधा संवाद करते हुये यह समीक्षा की कि कार्यकत्र्ताओं ने अपने बूथ संयोजन कार्य अब तक क्या प्रगति की है। उन्होंने उपस्थित सभी मंडल अध्यक्षों से कहा कि चुनाव से एक सप्ताह पूर्व प्रत्येक मंडल में बूथ संयोजन बैठक आयोजित कर सभी बूथ संयोजकों और पन्ना प्रमुखों को चुनाव के दिन पोलिंग स्टेशनों में बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करें।
प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह भाजपा की ही अलग पहचान है कि जहां अन्य दलों को चुनाव अभियान को गति देने के लिए प्रत्याशियों की घोषणा पहले करनी पड़ती है वहीं भाजपा का एक-एक कार्यकत्र्ता कमल के निशान के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि आज हर्ष का विषय है कि चुनाव प्रचार शुरू होने से पहले हमनें संगठन की नीव का कार्य बूथ संयोजक सम्मेलन का कार्य पूर्ण कर लिया है।
स्थानीय सांसद श्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि हमनें पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के सभी 1789 बूथों के संयोजक एवं सभी 40 मंडलों के अध्यक्षों का आज औपचारिक चुनाव प्रचार शुरू होने से पहले ही यह सम्मेलन आयोजित कर अपने चुनाव अभियान को एक अभूतपूर्व गति दी है और अब यह सभी बूथ संयोजक आगामी 10 दिन में घर-घर तक कमल संदेश और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास संदेश पहुंचायें।
दक्षिणी दिल्ली के 1636 बूथों के संयोजकों के सम्मेलन को स्थानीय सांसद श्री रमेश बिधूड़ी एवं महामंत्री संगठन श्री विजय शर्मा ने सम्बोधित किया और उपस्थित बूथ संयोजकों से बात कर कार्य की समीक्षा ली। श्री विजय शर्मा ने कार्यकत्र्ताओं से आवाहन किया कि वह पूरी दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र खासकर आरक्षित विधानसभाओं में पन्ना प्रमुखों और बूथ संयोजकों के द्वारा घर-घर जाकर वोटर लिस्ट चैक करने का कार्य संपन्न करें।
सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि नामांकन का कार्य होने के 7 दिन के भीतर हम पूर संसदीय क्षेत्र में बूथ संयोजकों का प्रशिक्षण संपन्न कर लेंगे और चुनाव से पूर्व एक बार कार्यकत्र्ताओं के बीच उत्साह संचारित करने के लिए पुनः कार्यकत्र्ता सम्मेलन आयोजित करेंगे।
प्रदेश महामंत्री संगठन श्री विजय शर्मा, महामंत्री श्री आशीष सूद, उपाध्यक्ष श्रीमती विशाखा शैलानी, मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, श्री जयवीर राणा, प्रदेश प्रवक्ता श्री हरीश खुराना, श्री राजीव बब्बर जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार ग्रोवर (पश्चिमी दिल्ली) एवं श्री सतेन्द्र सिंह (नजफगढ़), श्री छोटे राम (दक्षिणी दिल्ली), श्री विजय पंडित (महरौली), महापौर श्री खुशी राम, स्थायी समिति अध्यक्ष श्री सुभाष आर्य, निवर्तमान विधायक, निगम पार्षद के अतिरिक्त प्रदेश, जिला एवं मंडल पदाधिकारी सम्मिलित हुये।
Comments
Post a Comment