डाॅ. हर्ष वर्धन ने डाॅ. किरण बेदी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया
अपने रोड शो में डाॅ. किरण बेदी ने कहा कि दिल्ली की जनता को भाजपा में पूरी आस्था है और हम दिल्ली को एक बेहतर शहर बनायेंगे
इस अवसर पर बोलते हुये डाॅ. हर्ष वर्धन ने कहा कि इस क्षेत्र का मैं दो दशकों से भी अधिक समय से विधायक रहा हूँ और मुझे इस क्षेत्र की जनता पर पूरा विश्वास है कि इस बार वे डाॅ. किरण बेदी को रिकार्ड बहुमत से विजयी बनायेंगे।
श्री महेश गिरी ने कहा कि पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से डाॅ. बेदी के उम्मीदवार बनने से इस क्षेत्र के आसपास की सभी सीटों पर भाजपा को जीत हासिल होगी।
डाॅ. बेदी ने कार्यकत्र्ताओं और क्षेत्र के लोगांे को आश्वासन दिया कि हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। इसके साथ ही प्रत्येक सप्ताह का एक दिन पार्टी कार्यकत्र्ताओं से मिलने के लिए सचिवालय में रखा जायेगा।
इसके बाद डाॅ. किरण बेदी ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र में दो रोड शो किये जिसमें सांसद श्री प्रवेश वर्मा और स्थानीय उम्मीदवार श्री राजेश गहलोत उनके साथ थे। दूसरा रोड डो शकूर बस्ती विधानसभा में हुआ जिसमें स्थानीय उम्मीदवार डाॅ. एस सी वत्स और जिला अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा तथा सैकड़ों कार्यकत्र्ता गाडि़यों के काफिले में उनके साथ थे।
खुली जीप पर खड़ी होकर डाॅ बेदी ने कहा कि पूरे शहर में वह घूमती रहीं हैं और उन्हें पता है कि लोगों का भाजपा में दृढ़ विश्वास है और हम बड़े अंतर से जीतेंगे। उन्होंने लोगांे से वायदा किया कि दिल्ली में सुरक्षा के साथ-साथ मूलभूत सुविधायें भी दी जायेंगी जिससे कि दिल्ली एक बेहतर शहर बन सके।
Comments
Post a Comment