किरण बेदी और 'आप' का संस्थापक अल्पसंख्यक नेतृत्व भाजपा में शामिल
श्रीमती किरण बेदी के पार्टी में सम्मिलित होने से इस चुनाव में पार्टी को एक नया सम्बल मिलेगा
‘आप’ का संस्थापक अल्पसंख्यक नेतृत्व भाजपा में सम्मिलित
के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है और अनेक वर्गों के लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए अग्रसर हो रहे हैं। पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं भारत में भ्रष्टाचार के आंदोलन की पहचान श्रीमती किरण बेदी के भाजपा में आज सम्मिलित होने से भाजपा संगठन में भी नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। अल्पसंख्यक वर्ग में भी भाजपा के लिए एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है।
आज भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी श्री प्रभात झा, एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के संस्थापक मुस्लिम नेतृत्व से जुड़े तीन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। आम आदमी पार्टी के टिकट पर मटिया महल से चुनाव लड़े श्री शकील अनजुम देहलवी, बल्लीमारान से चुनाव लड़ चुकी सुश्री फरहाना अंजुम एवं कृष्णा नगर से चुनाव लड़े श्री इशरत अली अंसारी ने आज अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इनके अतिरिक्त पीतमपुरा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व पार्षद एवं सत्यवती कालेज के पूर्व चेयरमैन श्री राजेश यादव, भारतीय नौसेना के पूर्व कमान्डोर श्री राकेश मेहता, जाट आरक्षण समिति के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मांगे राम तेवतिया, कोमी यज्ञ जेहाती के अध्यक्ष श्री असफाक हुसैन, ़अखिल भारतीय हिन्दू महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजकुमार गर्ग ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश प्रभारी श्री प्रभात झा ने कहा कि हम लगातार कहते रहे हैं कि दलित और अल्पसंख्यक इन दोनों समुदायों में भाजपा एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति एक नया रूझान देखने को मिल रहा है और इस चुनाव में दलित और अल्पसंख्यकों से जुड़ी विधानसभा क्षेत्रों का परिणाम ऐसे लोगों को चैका देंगे।
इस अवसर पर बोलते हुये प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति विभिन्न वर्गों की आस्था का ही यह परिणाम है कि भाजपा का परिवार और उसका जनाधार व्यापक हो रहा है। श्री उपाध्याय ने बताया कि दिल्ली भाजपा श्रीमती किरण बेदी का पार्टी में भव्य स्वागत करेगी और उनके भाजपा में सम्मिलित होने से इस चुनाव में पार्टी को एक नया सम्बल मिलेगा।
Comments
Post a Comment