दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने श्री अरविन्द केजरीवाल को दिया कानूनी नोटिस
भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयुक्त को दिया ज्ञापन
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने श्री अरविन्द केजरीवाल को दिया कानूनी नोटिस
का एक प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय चुनाव आयुक्त श्री वी एस संपत से मिला और उनको कल आम आदमी पार्टी के संयोजक श्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय पर लगाये बेबुनियाद आरोपों के संदर्भ में एक शिकायत पत्र सौंपकर मांग की कि चुनाव आयोग श्री केजरीवाल और उनकी पार्टी की इस ओछी राजनीति का संज्ञान लेकर उनके विरूद्ध कार्रवाई करे। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय, सांसद श्री विजय गोयल एवं श्री रमेश बिधूड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, अधिवक्ता श्री अजय दिग्पाल सम्मिलित थे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने एक पत्रकार सम्मेलन में बताया कि उन्होंने आज आम आदमी पार्टी के संयोजक श्री अरविन्द केजरीवाल को उनकी पार्टी के कार्यालय के पते एवं गाजियबाद के उनके निवास के पते पर एक कानूनी नोटिस देकर कहा है कि या तो वह अपने आरोपों को अगले 24 घंटे में तथ्यों के साथ सिद्ध करें अन्यथा मैं उन पर मानहानी का मुकदमा दायर करूंगा।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि बात-बात पर नैतिकता की दुहाई देने वाले श्री केजरीवाल को चाहिए कि अगर उनके पास सबूत नहीं हैं तो वह दिल्ली की जनता से और मुझसे मांफी मांगे या राजनीति से सन्यास लें।
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिन भर ट्विट कर सबूत पेश करने की बात करने वाले श्री अरविन्द केजरीवाल आज अपनी प्रैस कान्फ्रेंस में नहीं आये यह उनका झूठ स्वीकृति का प्रमाण है और दर्शाता है कि उनके पास कोई सबूत नहीं है।
Comments
Post a Comment