दक्षिण पश्चिम जिला ने एक कुखयात झपटमार को गिरफतार किया
वाहन
चोर निरोधक दस्ता, दक्षिण पश्चिम जिला
ने एक कुखयात झपटमार को गिरफतार किया है जिसकी गिरफतारी से 7 मोबाइल फोन व एक मोटर
साईकिल बरामद हुई है। उसकी गिरफ्तारी से 9 मुक़दमे झपटमारी के जो विभिन्न थानो मे दर्ज थे हल हो
गए।
दक्षिण पश्चिम जिला की
झपटमारी की वारदातो को देखते हुए निरीक्षक राज कुमार, वाहन चोर निरोधक दस्ता को
जिम्मा सौपा कि इस गैंग को पकडे निरीक्षक राज कुमार ने अपने दल को इस कार्य पर
लगाया एक दिन एक सूचना मिली की मोहम्मद साहिब नाम के व्यक्ति ने एक गैग बनाया हुआ
है जो अपने साथियो के साथ मिलकर झपटमारी की वारदातो को अनजाम देता है साहिब की
गैंग को पकडने के लिए स्रोत लगाये गये व इतला को वेर्रिफ्य किया गया । दिनांक
20/01/15 को वाहन चोर निरोधक दस्ता, दक्षिण पश्चिम जिला मे सुचना मिली की साहिब
अपने एक नवयुवक साथी के साथ डाबरी द्वारका सड़क पर लगभग 6:40
शाम पर आयेगा इसको पकडने के लिए एक team तैयार की गई दल मे उप
निरीक्षक नरेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक श्याम, प्रधान सिपाही विनोद, प्रधान सिपाही राजेश धनखर, प्रधान सिपाही मनोज, प्रधान सिपाही राज सिंह, प्रधान सिपाही विजय व सिपाही
जगत सिंह, निरीक्षक राज कुमार की देख रेख मे व समस्त
देख रेख स०आ०पु० संचालन दक्षिण पश्चिम जिला तैयार की गई व दल मुखबर द्वारा बताये
गये पता डाबरी द्वारका रोड पहुँच गई उसी समय एक आदमी मोटर साईकिल पर आया जिसके
पिछे नवयुवक बैठा था मुखबर खास ने बतलाया की यही मोहम्मद साहिब है जिसको पकडा गया
व जिससे गहन पुछताछ की गई जिसकी निशानदेही पर 7 मोबाइल फोन व एक मोटर साईकिल स०.
डी. एल 8 एस ए अफ 1811
बरामद हुई जिससे वे लोग झपटमारी की वारदात को अन्जाम देते थे।
नाम
व रूप रेखा
मोहम्मद
साहिब उम्र 20 वर्ष सुपुत्र
मोहम्मद सबीर पता मकान संख्या आर जेड -20 सी/एस ए गली नंबर 1 सागरपुर में किराया पर रहता है पुछताछ पर मोहम्मद साहिब ने बतलाया की वह
सामान्य परिवार से समबंध रखता है । ग्यारहवीं तक पढा है बचपन मे ही वह गलत संगत मे
पड पड गया वह छोटी मोटी चोरीया करने लगा और पुलिस द्वारा ना पकडे जाने के कारण
इसका मन खुलता गया और बडे बडे अपराध करने लगा गलत संगत मे आने के कारण इसकी दोस्ती
गलत आदमीयो से हो गई व उन पर अपना प्रभाव जमाने के लिए वह बहुत पैसा खर्च करने लगा
व इसी बीच इसकी दोस्ती कई लडकियो से हो गई जो उनके शौक पुरा करने के लिए यह
झपटमारी करने लगा क्योकि झपटमारी करना इसको बहुत अच्छा लगता था वह अपनी मोटर
साइकिल पर झपटमारी की वारदात को अन्जाम देता था। वह झपटमारी अकेले आदमी व अकेली
औरत जो फोन पर बात करती हुई दिखती थी उसका फोन छिनता था।
Comments
Post a Comment