श्री अमित शाह ने पीएम पिक्स सेल्फी स्टोर का उद्घाटन किया
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकत्र्ताओं को आगाह किया कि वे इस बार चुनाव में सावधान रहें क्योंकि हमें ऐसी पार्टी के साथ मुकाबला करना पड़ रहा है जो झूठ का कारखाना है
श्री अमित शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी नेता श्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के मतदाताओं का यह कहकर बार बार अपमान किया कि सभी अन्य दलों से पैसें लें किन्तु वोट ‘आप’ को ही दें। इस कथन का यह अर्थ है कि दिल्ली के लोग वोट देने के लिए पैसे लेते हैं जिससे कि उनकी भावनाओं को ठेस लगी है।
श्री शाह ने कार्यकत्र्ताओं से अपील की वे इस बार सावधान रहें क्योंकि इस बार हमारा ऐसी पार्टी से मुकाबला है जो झूठ बेचने में माहिर है और उसका नेता झूठ का कारखाना चलाता है।
श्री शाह ने आगे कहा कि श्री अरविन्द केजरीवाल की अंतरात्मा मर चुकी है क्योंकि उसने अपने बच्चों की कसम खाई थी कि वे कांग्रेस से लड़ेंगे उनका समर्थन नहीं लेंगे। परन्तु उन्होंने उनका समर्थन लिया। उसके बाद यह भी कहा था कि कार या बंगला नहीं लेंगे परन्तु उन्होंने दोनों ही चीजें लीं।
श्री शाह ने कहा कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी को उचित जवाब देंगे और उसी प्रकार हरायेंगे जिस प्रकार वारायणसी के लोगों ने हराया था। अधिकांश ‘आप’ उम्मीदवार बड़े अंतर के साथ हारेंगे परन्तु यह सुनिश्चित करने के लिए पन्ना प्रमुखों और बूथ संयोजकों को अगले दो सप्ताह तक दिन रात काम करना पड़ेगा।
डाॅ. उदित राज ने कहा कि उत्तर पश्चिम जिला दिल्ली के सभी सीटों पर हमारी जीत होगी।
इसके पूर्व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज खान मार्किट में सेल्फी स्टोर का उद्घाटन किया। इस स्टोर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का एक आगमेंटिड रियलिटी लाइफ साइज पिक्चर है जिसके साथ कोई भी अपनी सेल्फी ले सकता है। इस स्टोर की विशेषता है कि इसमें वेरी हाई मेगा फिक्सल कैमरा लगा हुआ है और क्लिक किया गया प्रत्येक पिक्चर श्री मोदी के प्रसंशक द्वारा दिये गये ई-मेल में भेज दिया जायेगा।
Comments
Post a Comment