कांग्रेस, आप, एनसीपी, बसपा, लोकदल एवं जेडीयू के नेता भाजपा में हुये शामिल

दलित समाज आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी में समाज सुधारक देखता है 


नई दिल्ली, 13 जनवरी।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की रैली, दिल्ली कैन्ट में भाजपा की विजय के साथ-साथ चुनाव की घोषणा ने दिल्ली के राजनीतिक वातावरण में एक नई ऊर्जा लाकर दी है।  इस नई चेतना के चलते अन्य दलों के राजनीतिक कार्यकत्र्ताओं के साथ दलित समाज में भी भाजपा के प्रति विशेष आकर्षण बन रहा है और यह लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने में अग्रसर हो रहे हैं।

दिल्ली भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय, महामंत्री सांसद श्री रमेश बिधूड़ी एवं सांसद डाॅ. उदित राज की उपस्थिति में कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक सरदार अरविन्दर सिंह लवली, राष्ट्रीय लोकदल की निगम पार्षद श्रीमती अनिता त्यागी (छत्तरपुर), पूर्व कांग्रेस पार्षद श्री दीपक चैधरी, प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री शशिकांत दीक्षित, कांग्रेस नेता श्री गोपाल पहाडि़या, श्री अशोक लोहिया, श्री अरदेश शर्मा, श्री महेन्द्र त्यागी, श्री एम पी शर्मा, सरदार हरप्रीत सिंह के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के दो नेताओं श्री संदीप दूबे (अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट) और इंजीनिर श्री चन्द्रकांत त्यागी और समाजवादी कार्यकत्र्ता एवं अधिवक्ता श्री ओंकार सिंह सिकरवार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।  जनता दल (यू) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह पांचाल एवं बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव श्री चन्द्रवीर सिंह ने भी आज पत्रकारों के समक्ष भाजपा में सम्मिलित होने की घोषणा की।  अखिल भारतीय खटीक महासभा के श्री कमल चक्र, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बाल्मीकि ने भी भाजपा को अपने पूर्ण समर्थन की घोषणा की।  

इस अवसर पर बोलते हुये श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि आज दिल्ली में सर्व समाज के लोगों में भाजपा एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति एक आस्थापूर्ण उत्साह देखने को मिल रहा है।  विशेष कर दलित समाज तो प्रधानमंत्री में एक समाज सुधारक देखते हैं और इसी के चलते हमनें दिल्ली में देखा है कि बाल्मीकि समुदाय सहित दलित समुदाय के विभिन्न वर्गों के लोग लगातार भाजपा से जुड़ रहे हैं।

पूर्व विधायक सरदार अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि पिछले काफी समय से मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि भाजपा ही अब देश को एक क्रियाशील नेतृत्व देने में सामर्थ है और रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण ने मुझे ऐसा अनुभव कराया कि अब उनके नेतृत्व में ही देश का दलित एवं शोषित समाज मुख्य धारा से जुड़ने में सफल होगा।

पार्षद श्रीमती अनिता त्यागी ने कहा कि दिल्ली विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए जो उत्साह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी में देखने को मिलता है उससे ही प्रेरित होकर उन्होंने भाजपा में सम्मिलित हो आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया।


श्री दीपक बाल्मीकि एवं श्री कमल चक्र ने कहा कि दिल्ली में दलित समाज के लिए आरक्षित 12 विधानसभा क्षेत्रों में वह जनजागरण अभियान चलायेंगे और भाजपा को विजयी बनाने में संगठन के साथ दिन-रात एक करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

milay azaadi pollution se!, milay azaadi kachre se!