राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर.पी. सिंह ने समाज को संदेश के साथ भरा नामांकन
नई दिल्ली, 21 जनवरी। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवं राजेन्द्र नगर से प्रत्याशी सरदार आर.पी. सिंह ने राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन समाज के नाम एक विशेष संदेश के साथ भरा।
उन्होंने अपना मुख्य प्रस्तावक अपने क्षेत्र की कठपुतली कालोनी के कोढ़ी मौहल्ले से श्री अलियप्पा जो कि एक लेपरेसी (कुष्ठ रोग) पीडि़त हैं को बनाया।
सरदार आर.पी. सिंह ने कहा है कि मैंने यह कदम समाज को यह संदेश देने के लिये उठाया कि हमें समाज के उपेक्षित अंतिम व्यक्ति तक जाना है और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ स्वस्थ्य भविष्य प्रदान करना है।
उन्होंने अपना मुख्य प्रस्तावक अपने क्षेत्र की कठपुतली कालोनी के कोढ़ी मौहल्ले से श्री अलियप्पा जो कि एक लेपरेसी (कुष्ठ रोग) पीडि़त हैं को बनाया।
सरदार आर.पी. सिंह ने कहा है कि मैंने यह कदम समाज को यह संदेश देने के लिये उठाया कि हमें समाज के उपेक्षित अंतिम व्यक्ति तक जाना है और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ स्वस्थ्य भविष्य प्रदान करना है।
Comments
Post a Comment