आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बसपा नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

नई दिल्ली 27 जनवरी।  आज भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यालय मंे आयोजित पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष
श्री सतीश उपाध्याय की उपस्थिति में बदरपुर से पूर्व पार्षद श्री महेश अवाना, श्री आत्मा राम पंचाल एवं श्री विमल कश्यप के अतिरिक्त उत्तरी दिल्ली में कांग्रेस के सक्रिय कार्यकत्र्ता श्री हरीश वत्स एवं श्री रतन लाल भल्ला और श्री भुवन शर्मा के नेतृत्व में शकूर बस्ती के लगभग 200 आम आदमी पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर श्री सतीश उपाध्याय ने उनका भाजपा परिवार में स्वागत करते हुये कहा कि आज दिल्ली की जनता एक सुनिश्चित विकास एवं सुरक्षित दिल्ली के लिए भाजपा से जुड़ रही है और उसकी का परिणाम है विभिन्न राजनैतिक विचारधाराओं के लोग नितचिंतन कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास के एजेंडे से जुड़ रहे हैं।

श्री महेश अवाना
-- पूर्व पार्षद बदरपुर एवं चेयरमैन मध्य जोन, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम।  2013 से आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे पर वहां आंतरिक लोकतंत्र की कमी मानते हुये भाजपा में शामिल हुये।

श्री आत्मा राम पंचाल
-- कांग्रेस एवं बसपा से 2007 एवं 2012 से नगर निगम चुनाव लड़ा।  बदरपुर के सक्रिय राजैनतिक कार्यकत्र्ता

श्री विमल कश्यप
-- वर्तमान विधान सभा चुनाव 2015 में बदरपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उम्मीदवार हैं और आज भाजपा के समर्थन में अपनी उम्मीदवारी वापस ली है।

श्री हरीश वत्स
-- सचिव, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी
-- शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकत्र्ता

श्री रतन लाल भल्ला
-- उपाध्यक्ष, जिला आदर्श नगर कांग्रेस कमेटी
-- शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकत्र्ता

श्री भुवन शर्मा
-- 2013 से आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकत्र्ता।  इनके साथ सर्वश्री अजयवीर सिंह, मैथली शर्मा, राजेश नैयर, हरीश अरोड़ा, हरविन्दर पाल सिंह, श्यामपाल आर्या, वी एस चैहान, वीरेन्द्र पाहुजा, मीरा पाहुजा, हीरेन मल्होत्रा, ज्योति सरीन, नीलम तिवारी, चंदा शर्मा एवं मक्सूद आलम ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

milay azaadi pollution se!, milay azaadi kachre se!