नई दिल्ली जिला भाजपा ने पठानकोट के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कनाट प्लेस में सभा का आयोजन किया
नई दिल्ली, 07 जनवरी। भाजपा नई दिल्ली जिला के कार्यकत्र्ताओं ने आज पठानकोट एयरबेस पर हमले में शहीद हुये सैनिकों के लिए कनाट प्लेस के पालिका बाजार के बाहर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
पार्टी कार्यकत्र्ताओं के अतिरिक्त स्थानीय आम लोगों ने भी इस श्रद्धांजलि में सम्मिलित होकर शहीद सैनिकों की स्मृति में मोमबत्तियां जलाईं।
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख थे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय, जिला अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा, विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शिखा राय, श्रीमती विशाखा शैलानी, श्रीमती किरण चड्ढा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री नकुल भारद्वाज, जिला महामंत्री श्री प्रशांत शर्मा, श्री ओम प्रकाश आदि।
श्री सतीश उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि आतंकवादियों से लड़ते हुये सैनिकों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिये पर उन्हें एयरबेस के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया। राष्ट्र इन शहीदों का हमेशा कृतज्ञ रहेगा।
कल 8 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे फतेहपुरी मस्जिद, चांदनी चैक के बाहर दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष श्री आतिफ रशीद द्वारा पठानकोट के शहीदों की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।
Comments
Post a Comment