यदि केजरीवाल चाहते हैं कि केन्द्र बड़े भाई की भाॅंति बर्ताव करे तो उनकी भी फर्ज है कि वे छोटे भाई की तरह बर्ताव करें - विजेन्द्र गुप्ता
गणतंत्र दिवस पर आत्मनिरीक्षण की आवष्यकता
प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि गणतंत्र दिवस वह मौका है जब श्री केजरीवाल को इस बात के लिये आत्मनिरीक्षण करना चाहिये कि क्या वह भारत के संविधान का सच्चे हृदय से पालन कर रहे हैं ? क्या उन्होंने कभी केन्द्र सरकार व उप राज्यपाल को वह आदर दिया है जो संविधान के अनुरूप उन्हें दिया जाना चाहिये ? क्या यह सत्य नहीं है कि वह हमेषा आंदोलनकारी तथा केन्द्र के साथ टकराव के मूड में रहते हैं ? केन्द्र सरकार और उप राज्यपाल निष्चित रूप से निरंतर उनकी दुर्भावनाओं का केन्द्र बने रहते हैं । जब जब उन्हें मौका मिलता है वह उन्हें भला बुरा कहने से नहीं चूकते ।
श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री वन वे ट्राफिक में विष्वास रखते हैं । यानि वे चाहते हैं कि बहाव केन्द्र से राज्य की तरफ हो परंतु वे इसकी बिल्कुल परवाह नहीं करते कि बहाव राज्य से केन्द्र सरकार की ओर भी होना चाहिये ।
विपक्ष के नेता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने निरंतर ऐसे निर्णय लिये हैं कि जिनसे उपराज्यपाल और केन्द्र सरकार के संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन होता रहा है । उन्होंने सदैव वरिश्ठ अधिकारियों को हतोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।
श्री गुप्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनको भारतीय संविधान और उसके प्रावधानों तथा दिल्ली सरकार के नियमों के प्रति गहरी आस्था प्रकट करनी चाहिये । गणतंत्र दिवस एक अच्छा मौका है जब वे आत्मनिरीक्षण करें और यह देंखें कि राज्य सरकार किस प्रकार केन्द्र से अपने संबंध सुधार सकती है । केन्द्र सरकार तो सदैव उनका साथ देने को तैयार है ताकि दोनों मिलकर नागरिकों की बेहतर से बेहतर सेवा कर सकें ।
Comments
Post a Comment