सुबह्रमण्यम स्वामी के पास भ्रश्टाचारों के पर्याप्त सबूत - विजेन्द्र गुप्ता
मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री पर भ्रश्टाचारों के आरोपो को देखते हुये उप राज्यपाल उन पर तुरंत मुकदमा चलाने की अनुमति प्रदान करें -विजेन्द्र गुप्ता
श्री गुप्ता ने कहा कि भ्रश्टाचारमुक्त सरकार का वायदा करके सत्ता में आयी आम आदमी पार्टी पर श्री स्वामी द्वारा लगाये गये आरोप अतिगम्भीर हैं। इनकी तत्काल समयबद्ध जांच आवष्यक है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो सके। एक तरफ दिल्ली सरकार बजट के अनुरूप राजस्व वसूली में पूरी तरह फेल हो गयी है, दूसरी तरफ उन कंपनियों से आम आदमी पार्टी ने दो करोड़ रुपये का चंदा पार्टी के नाम पर वसूला है जिन पर वैट के उल्लंघन का गम्भीर आरोप है। जिन चार कंपनियों ने आम आदमी पार्टी को चंदा दिया था, उनका नाम वैट उल्लंघनकर्ताओं की सूची में केजरीवाल द्वारा पहली बार सत्ता संभालने के दस दिन पहले ही दर्ज हो गया था।
सत्ता में आने के बाद ‘आप‘ सरकार ने इन कंपनियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की बल्कि इन कंपनियों को बिजली के उपकरण, एयरकंडीषनर, एलपीजी और सीएनजी साम्रगी आपूर्ति आदि अनेक कार्य सरकार ने दिये जिनकी कीमत करोड़ों में थी। इस प्रकार इन कंपनियों को दण्डित करने के स्थान पर ‘आप‘ सरकार ने उन्हें पुरूस्कृत किया। सरकार का यह कार्य भ्रश्टाचार निरोधक अधिनियम के अन्तर्गत गंभीर अपराध के तहत आता है। इसकी जांच जनहित में अति आवष्यक है। श्री गुप्ता ने कहा कि श्री स्वामी के पास दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के भ्रश्टाचारों के संबंध में काफी सबूत उपलब्ध हैं। श्री स्वामी ने उपराज्यपाल महोदय से इन दो नेताओं पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है। निश्पक्ष न्याय का तकाजा है कि उन पर मुकदमा चलाने की इजाजत उपराज्यपाल महोदय तुरंत दें।
Comments
Post a Comment