आआपा घोषणा पत्र में सब कुछ है किन्तु विजन की कमी - निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली, 31 जनवरी। प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुये केन्द्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारण ने कहा कि आआपा का यह घोषणा पत्र केवल 2013 के घोषणा पत्र का कट पेस्ट ही है। उन्होंने कहा कि इसमें 70 मुद्दे उठाना और दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों से जोड़कर दिल्ली के लोगों को मुर्ख बनाने का एक प्रयास मात्र है। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि ऐसा लगता है कि घोषणा पत्र तैयार करने वालों ने यह भी ध्यान नहीं रखा कि वे क्या छाप रहे हैं क्योंकि यदि उन्होंने यह पढ़ लिया होता कि वे क्या छपवा रहे हैं तो उन्हें पता चल जाता कि अनधिकृत कालोनियों का नियमितकरण झुग्गीवासियों का कल्याण, सीसी टीवी लगाना, मुनक नहर से पानी, ई-रिक्शा की अनुमति या भूमि सुधार जैसे मुद्दे भाजपा द्वारा पिछले 9 महीनों में सुलझाये गये हैं क्योंकि इन मुद्दों के संबंध में केवल केन्द्रीय मंत्रालय में ही निर्णय किया जा सकता था। इसी प्रकार महिला सुरक्षा, त्वरित न्यायालय या पीडीएस की बहाली के संबंध में यह नहीं बताया गया है कि उन्हें किस प्रकार लागू किया जायेगा। श्रीमती सीतारमण ने यह भी कहा कि कान्ट्रैक्ट लेबर ...