श्रीमती शीला दीक्षित की पुनीत स्मृति में राजीव भवन में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन।



पूर्व प्रधानमंत्री डामनमोहन सिंह ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दिवंगत 
श्रीमती शीला दीक्षित को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में श्रीमती शीला दीक्षित के नाम पर सभागार का नामकरण।
 
नई दिल्ली, 04, अगस्त, 2019 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन में पूर्व अध्यक्षदिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में उमड़े विशाल जनसमूह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि श्रीमती शीला दीक्षित कांग्रेस की ही नही अपितु सम्पूर्ण दिल्ली के लोगों के दिलों में रची बसी थीं। श्रद्धाजंलि सभा में हजारों की संख्या में आये आगंतुकों ने अपनी प्रिय नेता को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करी। सभी के चेहरों की भावभंगिमा बता रही थी कि आज भी श्रीमती शीला दीक्षित के प्रति उनकी निष्ठाप्यार और विश्वास उनके दिलों में मौजूद है।

श्रद्धाजंलि सभा में विशेष रुप से पूर्व प्रधानमंत्री डामनमोहन सिंह व उनकी पत्नी श्रीमती गुरशरण कौरअखिल भारतीय कांग्रेस कांग्रेस के कार्यसमिति के सदस्य श्री ऐ0केएंटनीश्री गुलाम नबी आजादश्री प्रमोद तिवारी और सचिव श्री कुलजीत सिंह नागराप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हारुन यूसूफश्री देवेन्द्र यादवश्री राजेश लिलौठिया ने उनकी तस्वीर के आगे दीप जलाया। अन्य महत्वपूर्ण लोगों में पूर्व सांसद व पूर्व अध्यक्ष श्री जय प्रकाश अग्रवालश्री अजय माकनश्री सुभाष चौपड़ाश्री अरविन्दर सिंह लवलीश्री जगदीश टाईटलरश्री महाबल मिश्राश्री रमेश कुमारश्री जे.के. जैनचौतारीफ सिंहश्री उदित राजश्रीमती कृष्णा तीरथदिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री श्री मंगतराम सिंघलश्री रमाकांत गोस्वामी,  डा0के0वालियाश्रीमती किरण वालियाडानरेन्द्र नाथप्रदेश प्रवक्ता श्री जितेन्द्र कुमार कोचरश्री हरनाम सिंहश्री रोहित मनचंदासहित कांग्रेस सेवादल एवं हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी दिवंगत नेता का पुनीत स्मरण करने को सम्मिलित हुए।

श्रद्धाजंलि सभा में श्रीमती शीला दीक्षित के जीवन से संबधित एक वृत्तचित्र दिखाया गया तथा प्रसिद्ध भजन गायक डागर घराने के पदमश्री उस्ताद वासिफउ्दीन डागर ने अपने साथियों सहित द्रुपद राग का गायन किया और रागियो द्वारा शबद गुरबाणी का  आयोजन किया गया। 

श्रद्धाजंलि सभा के पश्चात श्री गुलाम नबी आजाद ने राजीव भवन में श्रीमती शीला दीक्षित के नाम पर भू-तल पर स्थित सभागार का नामकरण शीला दीक्षित जी के नाम पर करा गया। 

श्रद्धाजंलि सभा में मौजूद श्रीमती शीला दीक्षित के पुत्र एवं पूर्व सांसद श्री संदीप दीक्षितपुत्रवधु श्रीमती मोना दीक्षितसुपुत्री सुश्री लतिकाउनकी बहन श्रीमती रमा धवन ने सभी आगंतुको का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled