सरकार नहीं दे रही है निगमों को उनका ग्लोबल शेयर
दिल्ली सरकार की मनमानी से संवैधानिक संकट की स्थिति राश्ट्रपति तुरंत हस्तक्षेप करें -विजेन्द्र गुप्ता नई दिल्ली, 31 जनवरी। नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने राश्ट्रपति महोदय से माँग की है कि दिल्ली सरकार द्वारा तीनों नगर निगमों के ग्लोबल षेयर का पैसा न देकर उन्हें आर्थिक रूप से बदहाल बनाने की साजिष को विफल बनाने हेतु स्वयं हस्तक्षेप करें । दिल्ली सरकार को निर्देष दें कि वह अपना संवैधानिक दायित्व निभाये और नगर निगमों के संविधान प्रदत्त कुल बकाये का तुरंत भुगतान करे ताकि कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त करायी जा सके और दिल्ली के 182 लाख नागरिकों को राहत मिल सके । उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपना संवैधानिक दायित्व निभाने में पूर्ण रूप से असफल हो गयी है । यह सरकार संविधान की धज्जियाँ उड़ा रही है । दिल्ली के उपराज्यपाल का आदेष मानने से इंकार कर रही है । राजधानी में संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है । सरकार और प्रषासन पूरी तरह से ठप पड़ा है । जनता त्राहि-त्राहि कर रही है । तीनों नगर निगमों के एक लाख से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं । राजधानी एक कूड़ा घर में तब्दी...