Posts

Showing posts from November, 2015

ESPIONAGE RACKET SUPPORTED BY PAK ISI BUSTED

 A team of Officers of Crime Branch led by ACP KPS Malhotra and consisting of Insps. P C Yadav, Sanjeev Yadav, S S Sandhu, Vijay Rastogi, Sis Neeraj Kumar, Sandeep Yadav, Vijay Kumar Samaria, Gurmeet Singh, Ritesh,  Dataram Yadav, Aas Mohammad, ASI Jai Parkash, and lower subordinates of ISC, Crime Branch, Chankyapuri under the supervision of DCP Bhisham Singh and under overall supervision of Sh. Alok Kumar, Addl. CP/Crime, have busted an espionage racket supported by Pakistan’s ISI and have arrested a handler of Pakistan Intelligence Operative (PIO) and one serving officer of Border Security Force (BSF).         Kafaitullah Khan @ Master Raja (aged 44 yrs) S/o Qudrat Ullah R/o Vill- Kalai, PS- Manjakote, Distt- Rajouri, Jammu & Kashmir is the handler of PIO having contacts in different security agencies through which he was procuring secret/confidential information detrimental for the security of the country.  Abdul Rasheed, Head...

केजरीवाल सरकार का नया प्रस्तावित लोकपाल बिल का मसौदा उनके लालू यादव और कांग्रेस के लिये दिखे नये प्रेम से प्रभावित लगता है - सतीष उपाध्याय

नई दिल्ली, 28 नवम्बर।  दिल्ली प्रदेष भाजपा अध्यक्ष श्री सतीष उपाध्याय ने कहा है कि केजरीवाल सरकार के लोकपाल बिल के उन्हीं के पूर्व सहयोगी श्री प्रषान्त भूशण द्वारा किये गये विष्लेशण के बाद यह स्पश्ट है कि केजरीवाल सरकार की लोकपाल स्थापना की कोई मंषा नहीं है। केन्द्र के अधिकार क्षेत्र को दिल्ली राज्य के लोकपाल बिल में सम्मिलित करना दर्षाता है कि श्री केजरीवाल की बिल को पास कराने की कोई इच्छा नहीं है। प्रस्तावित लोकपाल बिल का मसौदा उतना ही विवादित है जितना इस बिल के लिये संविधानिक प्रक्रिया को पूरा किये बिना विधानसभा में प्रस्तुत करने का उनका अडि़यल रूख। केजरीवाल सरकार का नया प्रस्तावित लोकपाल बिल का मसौदा उनके लालू यादव और कांग्रेस के लिये दिखे नये प्रेम से प्रभावित लगता है। 

Gang of Cheaters Busted, Running Fake Insurance Company

With the arrest of two cheaters, the sleuths of police station Janak Puri/ WEST DISTRICT have busted a gang of cheaters duping the innocent people in the name of insurance. PROFILE : Dheeraj Kuamr Mishra S/O Jwahar Mishra R/O E-40, Sewak Par, First Floor, Near Dwarka Mor Delhi. permanent resident of Madhubani Bazar, near Thana Chawk Distt. Purnia, Bihar. He is 22 years old and did his schooling from his native place and further pursuing Hotel Management Course. But he left his studies because of poverty and came in contact of Muninder Kumar Prajapati @ Janki @ Prakash and became associate  director of City Solution and Max Value Services (fake companies). As these fake companies allured people that their policies will be restored and they would  be  compensated with huge interest. On this pretext, they credited huge amount from innocent persons into their account fraudulently. He further confessed that because of poverty he couldn’t fulfill his ambition and wan...

Gang of Notorious Impersonators Busted

The staff of Police Station Tilak Nagar, West District , Delhi have arrested two notorious impersonators who duped innocent people by posing them as Police Officer. PROFILE : ·         Hariom Sharma S/o Rajbir Sharma R/o. H. No. C-1/88, Guru Krishan Nagar, Sultanpuri, New Delhi . Age 32 years, qualification 10 fail. ·         Kishan Sharma S/o Omkar Sharma R/o. H. No. B-476, Chandan Vihar Nihal Vihar, New Delhi . Age 33 years, qualification 10 fail. RECOVERY MADE ·         One fake Delhi Police identity card, ·         One Khaki pant, ·         Two pairs  shoes, ·         One Delhi Police file cover containing some papers. Case FIR No. 1670/15, Dated 25/11/2015 U/S. 384/419/420/468/471/120-B IPC, Police Station Tilak Nagar, New Delhi. On 25/1...

22.5 Crore Cash Van Misappropriation Worked Out within 12 Hours with Complete Recovery

With the arrest of Pradeep Shukla S/o Raj Narayan Shukla r/o H.No. 1882, Jagram Mandir, Kotla Mubarakpur, New Delhi the biggest misappropriation ever from a cash van in the history of Delhi Police has been worked out by the team of South-East District. On 26.11.2015 a PCR call at 5:48 pm was received at P.S. Okhla Industrial Area regarding theft of cash from the Cash Van. After receiving this call/information ACP/Kalkaji along with SHO/OIA reached at the place of incident i.e. Near Govind Puri Metro Station , Maa Anand Mai Marg. In the  meantime senior officers also reached at the place of incident. The Cash Delivery Van bearing No. DL-1LK-9189 was found parked there but no cash was found inside the Van. Local enquiry was conducted into the matter and one Dinesh Kumar was examined who gave his written complaint stating therein that he is working Branch Manager in SIS Cash Services which is engaged in the business of depositing cash in Private as well Govt. ATMs. On 26/11/2015...

विपक्ष के नेता और विधायक ने अध्यक्ष द्वारा अवमानना के प्रस्ताव को सदन में उठाने से अस्वीकार करने पर सदन का बहिष्कार किया

विपक्ष के नेता अपने विधायकों सहित सदन के बाहर शाम तक धरने पर बैठे सत्तारूढ़ दल द्वारा सदन के नियमों की अवहेलना एवं  दुव्र्यवहार किये जाने का मामला केन्द्रीय गृहमंत्री के समक्ष रखेगा विपक्ष  दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री विजेन्द्र गुप्ता ने आज प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमों के नियम 66 के तहत विषेशाधिकारों का अवहेलना एवं सदन की अवमानना के विरूद्ध विधानसभा सचिवालय को नोटिस दिया, जिसे माननीय अध्यक्ष के द्वारा अस्वीकार कर दिया गया । इसके विरोध में श्री गुप्ता ने भाजपा विधायक श्री जगदीष प्रधान के साथ सदन का वहिश्कार किया । तत्पष्चात वह विधायकगण श्री ओम प्रकाष षर्मा तथा श्री जगदीष प्रधान के साथ विरोधस्वरूप महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के चरणों में षांतिपूर्ण धरने पर बैठ गये । यह धरना देर षाम तक चला । श्री गुप्ता ने कहा कि वे षीघ्र ही भाजपा विधायकों के साथ केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से मिलेंगे और उन्हें दिल्ली विधानसभा में नियमों की अवहेलना, सत्तापक्ष के विधायकों का गाली गलौज से परिपूर्ण दुव्र्यव्हार तथा भाजपा विधायकों के साथ किये गये अन्याय से अवगत...

दिल्ली (समयबद्ध सेवा प्रदानार्थ नागरिक अधिकार) संषोधन विधेयक, 2015 आनन-फानन में विधानसभा में लाया गया - विजेन्द्र गुप्ता

क्षतिपूर्ति की दरें निर्धारित किये बिना बिल लाना सर्वथा अनुचित  विपक्ष के नेता श्री विजेन्द्र गुप्ता ने आज कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा  ‘‘दिल्ली (समयबद्ध सेवा प्रदानार्थ नागरिक अधिकार) संषोधन विधेयक, 2015‘‘ बिना किसी विस्तृत तथा गहन तैयारी के विधानसभा में लाया गया है । उन्होंने कहा कि सरकार की मंषा इस संषोधित विधेयक के माध्यम से नागरिकों को सेवा में विलम्ब होने पर क्षतिपूर्ति दिलाने के बजाये सस्ती वाहवाही लूटने की है । संषोधित बिल में मूल रूप से लापरवाही की गयी है और इसे आनन-फानन में सदन के समक्ष लाया गया है । श्री गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में उनकी पार्टी विपक्ष में हैं और उनकी पार्टी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाना चाहती है । दिल्ली की जनता के हित के लिए वह अपने कत्र्तव्य का निर्वाह करते हुए उन्होंने प्रस्तावित संषोधनों में मौजूद कमियों की ओर सदन का ध्यान आकर्शित किया । उन्होंने सदन के माननीय सदस्यों से विपक्ष के सुझाव पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया । विपक्ष के नेता ने कहा कि प्रस्तावित धारा 7 में नागरिकों को समय पर सेवायें न प्रदान करने की दषा में उन्हें क्...

1705 KG of Red Sandal Wood Seized One Arrested

With the arrest of one transport agent, namely Sanjay Kumar Nirwan (Age 48 years) r/o Pitampura Delhi, the team of Central District police has recovered 1705 kg of banned red Sandal wood/khair. An information was received at AATS/Central District, Delhi regarding transportation of some wooden articles via Thomson Road, New Delhi Railway Station. On this, a team comprising of Insp. Praveen Kumar, I/C AATS, ASI Gajender Singh, HC Ramesh, Ct Ajay and Ct Dharam Pal was constituted under the close supervision of Sh. Har Mohan Chauhan, ACP Operations. The team started checking by putting barricades at Thomson Road in front of exit gate, New Delhi Railway Station.    On suspicion, four rickshaw rehris, loaded with some logs and goods wrapped in jute sheets and plastic bags were stopped. The police team was suspicious of the logs being sandal wood. Immediately, the officials of Forest Department were informed who arrived at the spot and identified the wood to be red sandal ...

दंड प्रक्रिया संहिता (दिल्ली संषोधन) बिल, 2015 के माध्यम से केजरीवाल सरकार दिल्ली पुलिस को अपने विधायी तथा कार्यकारी पक्ष के नियंत्रण में लाना चाहती है - विजेन्द्र गुप्ता

विपक्ष के नेता श्री विजेन्द्र गुप्ता ने आज कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा आज सदन में प्रस्तुत दंड प्रक्रिया संहिता (दिल्ली संषोधन) बिल, 2015 संविधान में निहित प्रक्रियाओं के विरूद्ध है । दिल्ली सरकार अधिनियम के अनुच्छेद 45 के  अनुरूप इसे उपराज्यपाल की अनुमति के उपरांत ही सदन में लाया जाना चाहिए । श्री गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के मामले में कोई भूमिका नहीं है । संविधान की धारा 239 ए ए के अंतर्गत यह दिल्ली सरकार के कार्यक्षेत्र से बाहर है । यदि संषोधित बिल में निहित अधिकार दिल्ली सरकार के मजिस्ट्रेटों को दिये जाते है तो उन्हंे पुलिस के विरूद्ध अनुषासनात्क कार्रवाई करने का अधिकार प्रदान करेगा । भारत की संसद ने स्पश्ट रूप से यह अधिकार किसी भी राज्य सरकार की समीक्षात्मक षक्ति से बाहर रखा है । दिल्ली सरकार ऐसे मामलों में दखल देने का प्रयास कर रही है, जिसके लिए उसके पास यह अधिकार ही नहीं है । दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के अनुच्छेद 176 में कुछ षक्तियां मजिस्ट्रेटों को दी गयी हैं, यदि वे षक्तियां कार्यकारी पक्ष को दी जाएं तो यह संविधान में निहित षक्तियों को पृथक रखने की भावना के विरू...

Desperate Criminal Wanted in Attempt to Murder Case Arrested

The Special Staff of South-East District has arrested a desperate criminal namely  Mohd  Aarif aged 19 years s/o Ishraj Ahmed r/o Ajay Nagar, Ismailpur, Faridabad (Haryana)  who was wanted in an attempt to murder case of PS Sarita Vihar. One stolen motorcycle and 5 mobile phones of different make and model have been recovered from his possession. Seven cases including one case of attempt to murder, one of MVT and five of mobile theft have been solved. In view of rising incidents of mobile thefts in South-East District, a team of Special Staff/SED led by Inspr. Naresh Kumar consisting  SI P.L. Katewa, HC Anil Kumar, HC Yashpal, HC Surender and HC Suresh  was constituted under supervision of Shri Ashok Saroha, ACP/Operations, South East District, Delhi.           The team deployed sources and collected local intelligence. On 22.11.15, HC Yashpal Singh received a credible information that a desperate criminal wanted...

प्रक्रिया पूरी किये बिना दिल्ली विद्यालय शिक्षा (संशोधन) बिल, 2015 को विधान सभा में प्रस्तुत करने पर भाजपा ने किया वाॅक आउट

विपक्ष के नेता श्री विजेन्द्र गुप्ता तथा अन्य भाजपा विधायकों श्री ओम प्रकाश शर्मा और श्री जगदीश प्रधान ने निर्धारित प्रक्रिया पूरी किये बिना दिल्ली विद्यालय शिक्षा (संशोधन) बिल, 2015 को विधान सभा में प्रस्तुत करने पर विधान सभा से वाॅक आउट कर दिया । उन्होंने कहा कि बिना उपराज्यपाल और केन्द्र सरकार की अनुमति के इस बिल को विधान सभा में लाना अनधिकृत चेष्टा है । विधान सभा में कार्य को चलाने के लिए निर्धारित ट्रांजेक्शन आॅफ बिजनेस रूल्स 1993 के अनुच्छेद 55 (1)(अ) के अंतर्गत इसके लिए उप राज्यपाल/केन्द्र सरकार की पूर्वानुमति आवश्यकता है । श्री गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के विधि विभाग तथा मुख्य सचिव ने इस बिल को विधान सभा में लगाये जाने को लेकर विरोध जताया था परंतु सरकार ने इसके बावजूद आज बिल विधान सभा में प्रस्तुत किया। उन्होंने मांग करी कि बिल के केबिनेट नोट को सदन में प्रस्तुत किया जाये ताकि विधि विभाग और मुख्य सचिव  के विरोध की भी जानकारी प्राप्त हो सके । उन्होंने कहा कि चंूकि इस बिल के लिये सक्षम अथोरिटी से पूर्वानुुमति नहीं ली गई है इसके साकार होने की आशा क्षीण ही प्रतीत ...

Accused Arrested in Robbery Case by PS Maurya Enclave Red Handed By Police Team

With the red handed arrest of accused Jitender S/o Vrindavan R/o Jhuggi No. D -111, GP Block, Pitampura, Delhi, the local police of PS Maurya Enclave, North West District has worked out case FIR No. 1094, U/s 392/411 IPC.  Accused Jitender was apprehended red handed by Ct. Ramesh 2461/NW and Ct. Stander 2203/NW. During interrogation, the accused confessed to have committed the above mentioned robbery. Shri Manish (age-32 years) S/o Suresh Aharwal R/o H.No. C-384, Gali No. 03, Near Lokesh Cinema, Nangloi, Delhi stated that on 18.11.2015 while he was returning to his home from NP-102 Pitampura. When he reached near District Park Gate Opposite LU Block, PitamPura, an unknown 24-25 year old person came from behind a tree and grabbed his neck and robbed his mobile phone (make Samsung Duos)with cash Rs.360/- and fled away in the District Park soon after committing the crime. The accused also threatened to kill him in case he shout for help. When he reached the red light near City Par...

Kidnapping for Ransom Case Solved Within 24 Hours

The staff of PS Keshav Puram of North West District has arrested one person involved in Kidnapping-cum-ransom case. The victim has also been rescued safely within 24 hours. The arrested person happens to be main conspirator and identified as Kailash Dass Bihari S/o Sh Payre Dass R/o F-177, JJ Colony, Wazirpur, Delhi. On 16.11.15, one lady namely Sunita wife of the victim, Ram Chander (aged 44 years), made a PCR call regarding kidnapping of her husband by some unknown persons.  The kidnappers had also demanded a ransom of Rs.2 lacs for the release of Ram Chander. On receipt of the information, ASI Sanwar Mal reached the spot i.eH. No. 391/4, Lohar Wali Gali, Rampur, Delhi where he met the complainant Smt.Sunita W/o Ramchander and recorded her statement. A case vide FIR No. 802/15 U/s 365/364A/34 IPC PS Keshav Puram, Delhi was registered and was taken up for investigation. Immediately a team was constituted under the close supervision of SHO/Keshav Puram and overall supervision...

FICN Syndicate Busted with Arrest of Mastermind Haridya Thakur & His Close aide Nagender Ram

Crime Branch has busted a syndicate of Fake Indian Currency Notes (FICN) with the arrest of Bihar based mastermind Haridya Thakur (29 yrs) s/o Ramdev Thakur r/o Village Tilua, PS Nottan, Distt. West Champaran (Bettiah), Bihar and his close associate Nagender Ram @ Chet Ram (34 yrs) r/o Village Tilua, PS Nottan, Distt. West Champaran (Bettiah), Bihar who were operating in Delhi and FICN of Rs.500/- and Rs.1,000/- denominations amounting to Rs.1.05 lac recovered. The FICN were being trafficked in India from Nepal by this syndicate.         Secret inputs were received by HCs Rakesh, Parveen and Ct. Nishant of Central Range about a syndicate of FICN racketeers operating clandestinely and circulating FICN in Delhi NCR. Accordingly, a strategy was chalked out to develop the inputs in order to bust this syndicate. On 10/11/2015, the efforts put in by the above officers bore fruit when information was received that one Haridya Thakur of Bettiah, Bihar woul...

विधान सभा में प्रस्तावित किया जाने वाला दिल्ली विद्यालय शिक्षा विधेयक, 2015 (संशोधित) अध्यापक-विरोधी, विद्यार्थी-विरोधी तथा अभिभावक-विरोधी

नर्सरी कक्षाओं में दाखिल के समय स्क्रीनिंग प्रोसिजर पर प्रतिबंध सराहनीय, शेष अन्य संशोधन रद्द किये जाने योग्य नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, भाजपा विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा और श्री जगदीश प्रधान तथा प्रमुख शिक्षाविद एवं अखिल भारतीय अभिभावक संघ (आईपा) के अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल ने आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा प्रस्तावित दिल्ली विद्यालय शिक्षा विधेयक, 2015 (संशोधित) अध्यापक-विरोधी, विद्यार्थी-विरोधी तथा अभिभावक-विरोधी है । उन्होंने कहा कि प्रस्तावित संशोधनों से शिक्षा के स्तर में कोई सुधार नहीं होगा, न अध्यापकों व विद्यालय स्टाफ के शोषण में कोई कमी आयेगी और न ही स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों से भारी भरकम फीस वसूलने में अंकुश लगेगा । तथापि उन्हांेने नर्सरी कक्षाओं में दाखिले के समय होने वाले स्क्रीनिंग प्रोसिजर पर प्रतिबंध लगाने का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय कदम हैं परंतु इसके अतिरिक्त सारे कदम सीधे रद्द किये जाने योग्य है । प्रस्तावित संशोधन को तैयार करते समय इस प्रमुख तथ्य का कतई ध्यान नहीं रखा गया कि समूची स्कूल शिक्...

जनता को गुमराह कर राजनीतिक रोटियाँ सेंकने का दाँव - विजेन्द्र गुप्ता

Image
नयी दिल्ली, 19 नवम्बर। भाजपा विधायकों ने आज नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में उपराज्यपाल से भंेट करके बताया कि दिल्ली सरकार विधानसभा के चालू सत्र में विधिक प्रक्रियाओं का पालन किये बगैर मनमाने ढंग से नौ बिल पास कर रही है । उन्होंने उपराज्यपाल से माँग की कि वे सरकार को निर्देष दें कि सभी कानूनी, संवैधानिक और विधायी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद ही सदन में कोई बिल पेष किया जाए । ऐसा किये बगैर जो भी बिल पास किये जा रहे हैं वे जनता को गुमराह करने के लिए किये जा रहे हैं । ऐसा करके सरकार सदन का बहुमूल्य समय और जनता का धन बर्बाद कर रही है। भाजपा विधायकों ने उपराज्यपाल से यह भी माँग की कि वे इस मामले में दोशी लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें । राज्यपाल से मिलने वालों में भाजपा विधायक सर्वश्री ओम प्रकाष षर्मा और जगदीष प्रधान षामिल थे । श्री गुप्ता ने बताया कि सरकार ने बगैर केन्द्रीय गृहमंत्रालय, वित्तमंत्रालय और उपराज्यपाल की मंजूरी लिये मनमाने ढंग से दिल्ली स्कूल (लेखा सत्यापन और अतिरिक्त फीस वापसी) बिल, दिल्ली स्कूल षिक्षा (संषोधन बिल) 2015, राश्ट्रीय राजधानी क्षेत...

GANG INVOLVED IN KIDNAPPING FOR FORCED PROSTITUTION OF GIRLS BUSTED

The Crime Branch has busted a gang of human traffickers with the arrest of two persons namely 1.Afroz Ahmed @ Sonu S/o Navab Hussian R/o H.No. 155 Main Market Sunderpuri Ghaziabad UP. 2. Radhey Kumar Gupta S/o  Bhola Prasad  R/o H.No. 52 D.D.A Flats Shastri Park Seelampur Delhi. The gang is involved in trafficking of minor girls by luring them on the pretext of job and shelter. One sixteen years old minor girl r/o Unnav, UP has been rescued. INCIDENT, TEAM AND OPERATION            An information was received by HC Pradeep  regarding a gang involved in such nefarious activities. On this a trap was laid near Sarai Kale Khan ISBT. Raiding party led by ACP KPS Malhotra comprising of Inspr Pankaj Singh, W/SI Kusum Dangi, SI Vishal, ASI Shiv Kumar, ASI Sunil Gaur, HC Pradeep, HC Prithvi, HC Jagpal, Ct Rohit Solanki, Ct Vinod, Ct Ravinder Malik, Ct Sanjiv, Ct Ravinder Khokhar was formed under the supervision of DCP/Crime Bhishm ...

मामला दिवंगत अषोक सिंघल को श्रद्धांजलि देने का

घोर असहिश्णुता का निंदनीय उदाहरण आप सरकार ने सदन में प्रस्तुत किया प्रखर राश्ट्रवादी नायक को श्रद्धांजलि नहीं अर्पित करने दी गयी -विजेन्द्र गुप्ता नयी दिल्ली, 18 नवम्बर। दिल्ली विधानसभा सत्र षुरू होते ही आज सत्ता पक्ष ने घोर असहिश्णुता का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सदन द्वारा श्री अषोक सिंघल के निधन पर श्रद्धांजलि देने का भाजपा का प्रस्ताव ठुकरा दिया । यही नहीं संख्याबल के सहारे पर उनके प्रति अपषब्दों की बौछार आम आदमी पार्टी के विधायकों ने की । इसके पहले ऐसा अषोभनीय और निंदनीय उदाहरण दिल्ली विधानसभा के इतिहास मे पहले कभी देखने को नहीं मिला था । दिल्ली विधानसभा सत्र के प्रथम दिन आज नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने विष्व हिन्दू परिशद के संस्थापक प्रखर राश्ट्रवादी नायक श्री अषोक सिंघल के निधन पर सदन द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया । इसका अनुमोदन भाजपा के अन्य दोनों विधायकों सर्वश्री ओम प्रकाष षर्मा और जगदीष प्रधान ने किया । इसके बाद ही आम आदमी पार्टी के अनेक विधायक अपनी सीट से उठ खड़े हुए और हो-हल्ला मचाकर दिवंगत अषोक सिंघल को श्रद्धांजलि अर...

केजरीवाल सरकार द्वारा महत्वपूर्ण बिलों को सदन में रखना जनता को गुमराह करने के लिए महज नाटक - विजेन्द्र गुप्ता

आज षीतकालीन सत्र के प्रारम्भ होने से पूर्व एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता तथा भाजपा विधायक श्री ओमप्रकाष षर्मा व श्री जगदीष प्रधान ने इस बात की कड़ी भत्र्सना करी कि विधान सभा में कई महत्वपूर्ण बिलों को पटल पर रखे जाने की औपचारिकता की जा रही है जो मात्र रस्म अदायगी ही है । उन्होंने कहा कि विधान सभा की बिजनेस एडवाईजरी कमेटी ( कार्य मंत्रणा समिति ) को भी इस मुद्दे की जानकारी दिये बिना इसे सीधे सदन में लाया जाना नियमों का उल्लंघन है । उन्होंने बताया कि वे आज विधान सभा में सरकार के इस कदम का पुरजोर विरोध करेंगे इसके साथ ही साथ वे उपराज्यपाल श्री नजीब जंग से षीघ्र ही मिलकर उनसे दिल्ली सरकार के इस असंवैेधानिक व अनधिकृत कार्यवाही के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये मांग करेंगे । श्री गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने कहा कि सरकार का यह कदम केवल नाटक ही है क्योंकि 6 में से 5 बिलों को नियमानुसार उप राज्यपाल से विधान सभा के पटल पर रखने से पूर्व स्वीकृति ही नहीं ली गई है । सरकार द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले ये सब बिल अमान्य एव...