आज दिनांक २ अक्टूबर को चांदनी चौक के ऐतिहासिक टाउन हॉल प्रांगण में राष्ट्र
पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री रविंदर गुप्ता, स्वास्थय समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुरेखा गुप्ता, उपायुक्त(शहरी क्षेत्र) श्री नेडू चेजियन, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरिओम गुप्ता व् शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण किया! आज के इस विशेष अवसर पर डेंगू और चिकनगुनिया की रोगथाम के लिए व् स्वच्छ्ता के लिए विशेष अभियान भी चलाया गया तथा माननीय महापौर व् श्रीमती सुरेखा गुप्ता ने ऐतिहासिक टाउन हॉल का भी निरिक्षण किया व् मेयर ने निरिक्षण के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि यह ऐतिहासिक टाउन हॉल भवन को साफ़ सुथरा रखा जाए तथा अगला निगम का हाउस जो अक्टूबर में प्रस्तावित है उसको ऐतिहासिक टाउन हॉल में रखा जाए! तत्पश्चात श्रीमती सुरेखा गुप्ता ने चांदनी चौक की विभिन्न बस्तियां जैसे अंगूरी बाग़, मोर सराय, चाह इंदारा, मालीवाड़ा, नई सड़क, खारीबावली व् लाहोरी गेट के कई इलाको में दौरा कर के डेंगू की रोकथाम की दवाई का छिड़काव व् सफाई कार्य का निरिक्षण किया गया इसके साथ साथ आज विशेष तौर पर चांदनी चौक में बने लगभग 55 सार्वजनिक शौचालियो का विशेष सफाई अभियान चलाया गया! उपायुक्त महोदय ने बताया की इस सफाई व् जागरूकता अभियान के परिणाम स्वरुप ही पिछले एक हफ्ते में डेंगू के केसों में भारी गिरावट दर्ज की गई है और आने वाले समय में निश्चित तौर पर हम इस महामारी को जड़ से उखाड़ फेकेंगे!
Comments
Post a Comment