जनता के पैसे से केजरीवाल का विधायकों के परिवारों के साथ मिलन अनैतिकता की सीमा और शायद भ्रष्टाचार करने पर पकड़े न जाने का टेªनिंग प्रोग्राम
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा है कि यह आश्चर्य का विषय है कि जो लोग राजनीति में बड़े-बड़े आदर्शों की बातें करते थे वह आज जनता के पैसे पर अपने विस्तृत कुनबे के साथ ‘एट होम’ दावत उड़ा रहे हैं। कुनबा भी ऐसा जिसमें एक से बढ़कर एक अराजक, ठग, फर्जीवाड़े करने वाले, पत्नी को प्रताडि़त करने वाले, अनुसूचित जाति को प्रताडि़त करने वाले सम्मिलित हैं।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि 68 वर्ष में दिल्ली में अनेक मुख्यमंत्रियों को विधायक दल की बैठक करते हुये देखा गया पर आज दिल्ली में पहली बार एक ऐसी विधायक दल की बैठक हुई है जिसमें विधायकों को सह-परिवार बुलाया गया है।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि लगता है कि यह विधायक दल की बैठक नहीं हुई बल्कि विधायकों को सह-परिवार टेªनिंग दी गई कि भ्रष्टाचार तो खूब करें पर उसके चिन्ह न छोड़ें।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि दिल्ली के स्वयंभू घोषित नैतिक सम्राट श्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को बतायें कि आज उनके घर पर हुई एट होम दावत का सरकारी खजाने पर कितना बोझ पड़ा?
श्री उपाध्याय ने कहा है कि 68 वर्ष में दिल्ली में अनेक मुख्यमंत्रियों को विधायक दल की बैठक करते हुये देखा गया पर आज दिल्ली में पहली बार एक ऐसी विधायक दल की बैठक हुई है जिसमें विधायकों को सह-परिवार बुलाया गया है।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि लगता है कि यह विधायक दल की बैठक नहीं हुई बल्कि विधायकों को सह-परिवार टेªनिंग दी गई कि भ्रष्टाचार तो खूब करें पर उसके चिन्ह न छोड़ें।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि दिल्ली के स्वयंभू घोषित नैतिक सम्राट श्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को बतायें कि आज उनके घर पर हुई एट होम दावत का सरकारी खजाने पर कितना बोझ पड़ा?
Comments
Post a Comment