भाजपा की मांग नवरात्र से छठ पूजा तक त्यौहार सीजन में वैट रेड न किये जायें।
नई दिल्ली, 17 अक्टूूबर। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के व्यापारियों के उत्पीड़न की कड़ी निंदा की है। उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा व्यक्ति विशेष को वैट कमिशनर बनाये रखने की हठ पकड़ने को पूरी तरह गैर मुनासिब बताया है और कहा है कि हर प्रशासनिक तबादले पर विवाद करना केजरीवाल सरकार की फितरत का भाग है।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि चाहे चुनाव घोषणा पत्र में हो या दिल्ली का बजट पेश करते हुये आम आदमी पार्टी सरकार ने हमेशा कहा है कि वह व्यापारियों पर रेड के खिलाफ हैं। बजट में सरकार ने कहा था कि वैट आय लगातार बढ़ रही है। ऐसे में यह अजब विडम्बना है कि केजरीवाल सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कल दिल्ली के वैट कमिशनर श्री विजय कुमार के तबादले का कारण यह बताया कि उनके द्वारा किये जा रहे वैट रेडों से घबराये व्यापारियों को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार ने उनका ट्रांस्फर किया है।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि सच यह है कि केजरीवाल सरकार को मुख्यमंत्री के निजी सचिव श्री राजेन्द्र कुमार चला रहे हैं जिनका वैट आयुक्त का कार्यकाल दिल्ली के व्यापारियों को हमेशा काले अध्यायय के रूप में याद रहता है। उस समय दिल्ली के व्यापारियों के लिए व्यापार करना असंभव हो गया था दिल्ली में रोज दर्जनों रेड होते थे और माल या दुकान का कैश जप्त करना रोज की कार्रवाई बन गये थे। दिल्ली में विगत तीन माह से उसी काले अध्याय की पुनरावृत्ति देखी जा रही है, श्री विजय कुमार तो नाम के वैट आयुक्त हैं असल में वैट विभाग के रेड राज के माध्यम से श्री राजेन्द्र कुमार ही सत्ताधारी दल के लिए उत्पीडि़त व्यापारियों से चंदे उगाने का रास्ता बना रहे हैं।
दिल्ली प्रदेश भाजपा मांग करती है कि दिल्ली सरकार वैट विभाग को निर्देश दें कि जब तक कोई विशेष शिकायत न हो तो नवरात्र से छठ पूजा तक त्यौहार सीजन में वैट रेड न किये जायें।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि चाहे चुनाव घोषणा पत्र में हो या दिल्ली का बजट पेश करते हुये आम आदमी पार्टी सरकार ने हमेशा कहा है कि वह व्यापारियों पर रेड के खिलाफ हैं। बजट में सरकार ने कहा था कि वैट आय लगातार बढ़ रही है। ऐसे में यह अजब विडम्बना है कि केजरीवाल सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कल दिल्ली के वैट कमिशनर श्री विजय कुमार के तबादले का कारण यह बताया कि उनके द्वारा किये जा रहे वैट रेडों से घबराये व्यापारियों को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार ने उनका ट्रांस्फर किया है।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि सच यह है कि केजरीवाल सरकार को मुख्यमंत्री के निजी सचिव श्री राजेन्द्र कुमार चला रहे हैं जिनका वैट आयुक्त का कार्यकाल दिल्ली के व्यापारियों को हमेशा काले अध्यायय के रूप में याद रहता है। उस समय दिल्ली के व्यापारियों के लिए व्यापार करना असंभव हो गया था दिल्ली में रोज दर्जनों रेड होते थे और माल या दुकान का कैश जप्त करना रोज की कार्रवाई बन गये थे। दिल्ली में विगत तीन माह से उसी काले अध्याय की पुनरावृत्ति देखी जा रही है, श्री विजय कुमार तो नाम के वैट आयुक्त हैं असल में वैट विभाग के रेड राज के माध्यम से श्री राजेन्द्र कुमार ही सत्ताधारी दल के लिए उत्पीडि़त व्यापारियों से चंदे उगाने का रास्ता बना रहे हैं।
दिल्ली प्रदेश भाजपा मांग करती है कि दिल्ली सरकार वैट विभाग को निर्देश दें कि जब तक कोई विशेष शिकायत न हो तो नवरात्र से छठ पूजा तक त्यौहार सीजन में वैट रेड न किये जायें।
Comments
Post a Comment