Posts

भाजपा इस चुनाव में अपने राष्ट्रवादी कार्यकत्र्ताओं के संगठन के बल पर चुनाव जीतेगा-किरण बेदी

Image
नई दिल्ली, 21 जनवरी।  बड़े उत्साह और उमंग के वातावरण में आज भाजपा के प्रत्याशियों ने दिल्ली के सभी जिलों में एसडीएम कार्यालय में अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।  पार्टी के बड़े नेता प्रत्याशियों के साथ उनका मनोबल बढ़ाने के लिए एसडीएम कार्यालय गये।  इस अवसर पर पार्टी के कार्यकत्र्ता भी बड़ी संख्या में उम्मीदवार के समर्थन में साथ थे।  कार्यकत्र्ताओं में भारी उत्साह था और वे पार्टी के समर्थन में नारे लगा रह थे। ं श्रीमती किरण बेदी ने कृष्णा नगर से अपने नामांकन पत्र दाखिल किये इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय, केन्द्रीय मंत्री और कृष्णा नगर के पूर्व विधायक डाॅ. हर्ष वर्धन, सांसद श्री विजय गोयल, श्री महेश गिरी, जिला अध्यक्ष डाॅ. कंवर सैन श्रीमती बेदी के साथ एसडीएम कार्यालय गये। श्रीमती किरण बेदी ने नामांकन के बाद कहा कि भाजपा इस चुनाव में अपने राष्ट्रवादी कार्यकत्र्ताओं के संगठन के बल पर चुनाव जीतेगी और दिल्ली से हम अराजक तत्वों को दूर भगायेंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा है कि हम सब भाजपा कार्यकत्र्ता मिलकर दिल्ली से झूठ और गुमराह ...

राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर.पी. सिंह ने समाज को संदेश के साथ भरा नामांकन

नई दिल्ली, 21 जनवरी।  भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवं राजेन्द्र नगर से प्रत्याशी सरदार आर.पी. सिंह ने राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन समाज के नाम एक विशेष संदेश के साथ भरा। उन्होंने अपना मुख्य प्रस्तावक अपने क्षेत्र की कठपुतली कालोनी के कोढ़ी मौहल्ले से श्री अलियप्पा जो कि एक लेपरेसी (कुष्ठ रोग) पीडि़त हैं को बनाया। सरदार आर.पी. सिंह ने कहा है कि मैंने यह कदम समाज को यह संदेश देने के लिये उठाया कि हमें समाज के उपेक्षित अंतिम व्यक्ति तक जाना है और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ स्वस्थ्य भविष्य प्रदान करना है।

दक्षिण पश्चिम जिला ने एक कुखयात झपटमार को गिरफतार किया

वाहन चोर निरोधक दस्ता, दक्षिण पश्चिम जिला   ने एक कुखयात झपटमार को गिरफतार किया है  जिसकी गिरफतारी से 7 मोबाइल फोन व एक मोटर साईकिल बरामद हुई है। उसकी गिरफ्तारी से 9 मुक़दमे  झपटमारी के जो विभिन्न थानो मे दर्ज थे हल हो गए।           दक्षिण पश्चिम जिला की झपटमारी की वारदातो को देखते हुए निरीक्षक राज कुमार, वाहन चोर निरोधक दस्ता को जिम्मा सौपा कि इस गैंग को पकडे निरीक्षक राज कुमार ने अपने दल को इस कार्य पर लगाया एक दिन एक सूचना मिली की मोहम्मद साहिब नाम के व्यक्ति ने एक गैग बनाया हुआ है जो अपने साथियो के साथ मिलकर झपटमारी की वारदातो को अनजाम देता है साहिब की गैंग को पकडने के लिए स्रोत लगाये गये व इतला को वेर्रिफ्य किया गया । दिनांक 20/01/15 को वाहन चोर निरोधक दस्ता, दक्षिण पश्चिम जिला मे सुचना मिली की साहिब अपने एक नवयुवक साथी के साथ डाबरी द्वारका सड़क पर लगभग 6:40 शाम पर आयेगा इसको पकडने के लिए एक team तैयार की गई दल मे उप निरीक्षक  नरेश कुमार , सहायक उप निरीक्षक   श्याम , प्रधान सिपाही विनोद , प्रधान सिपाह...

किरण बेदी का आज रोहिणी में रोड शो

Image
दिनांक 19 जनवरी: श्रीमती किरण बेदी ने आज रोहिणी में रोड शो कर भाजपा के चुनाव में सक्रियता ला दी।  सेक्टर-7 से प्रारम्भ होकर सेक्टर-18 तक चले रोड शो में हजारों लोगों ने भाग लिया और जगह-जगह लोगों ने श्रीमती किरण बेदी का हार्दिक अभिनन्दन किया।  सांसद डाॅ. उदित राज, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक श्री जयभगवान अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्री विनोद सहरावत,  क्षेत्र के सभी निगम पार्षद, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष रोड शो में सम्मिलित हुये।

केजरीवाल के पैसे लेने संबंधी बयान की दिल्ली प्रदेश भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की

नई दिल्ली, 19 जनवरी।  आम आदमी पार्टी नेता श्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली की जनता से यह कहने कि आप पैसा कांग्रेस और भाजपा से लें पर वोट आम आदमी पार्टी को दें पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुये दिल्ली प्रदेश भाजपा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। चुनाव कानूनों की धारा 171-बी/171-ई के अंतर्गत भाजपा की ओर से श्री महेन्द्र गुप्ता ने आज चुनाव आयोग के समक्ष अपनी शिकायत रही है और मांग की है कि श्री अरविन्द केजरीवाल के विरूद्ध तुरन्त दंडात्मक कार्रवाई की जाये।

श्रीमती कृष्णा तीरथ का भाजपा में आगमन

Image
नई दिल्ली, 19 जनवरी।  देश के दलित एवं अल्पसंख्यक समाज में भाजपा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति बढ़ते रूझान का प्रमाण आज फिर देखने को मिला जब दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित दलित राजनैतिक परिवारों में से एक से संबंध पूर्व केन्द्रीय मन्त्री श्रीमती कृष्णा तीरथ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।  आम आदमी पार्टी के संस्थापक मुस्लिम कार्यकत्र्ता जिनका सीमापुरी में विशेष प्रभाव है मौलाना मोहम्मद अबुबकर अशरफ ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी सांसद श्री प्रभात झा, सांसद डाॅ. उदित राज एवं राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर पी सिंह की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने श्रीमती कृष्णा तीरथ का भाजपा परिवार में स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी श्री प्रभात झा ने कहा कि आज हमारे परिवार में कृष्णा और तीरथ के आगमन से एक नया उत्साह संचारित हुआ है।  यह प्रतीक है कि किस तरह देश के दलित ही नहीं दलित विचारक भी अब भाजपा के चिंतन से जुड़ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि श्रीमती कृष्णा तीरथ दि...

Arrest Made in The Fake Website Case of Cheating Under The Guise Of Pradhan Mantri Adarsh Yojna

A team of officers of Crime Branch led by ACP K P S Malhotra and consisting of Inspr. Kulbir Singh, SIs Ritesh Kumar, Neeraj Kumar, Mandeep, Vishal Choudhary, Kuldeep, ASI Manoj, HCs Jai Parkash, Satish, Dinesh, Cts Lalaram, Vivek Tomar, Shailender, Ravi and Sachin under the supervision of DCP Bhisham Singh and over all supervision of Addl.CP Ashok Chand, has arrested second accused Snehangshu Jana (aged 31 yrs) s/o Radhakanta Jana r/o 230/3, Sharat Chatterjee Road, Howrah, West Bengal who was the technical assistant of the kingpin Sudipta Chatterjee and had created of the fake websites which were being projected as government websites. INFORMATION & OPERATION: Information was received that there is a fake website under the name of ‘Pradhan Mantri Adarsh Yojna’ that is offering loans for different projects and schemes with the aim of cheating the prospective beneficiaries on the pretext of providing them loans for different projects and schemes. The Crime Branch officials bro...