दिल्ली भाजपा उपराज्यपाल से किसानों को तुरन्त पूर्ण मुआवजे की करेगी मांग
कुछ किसानों ने मुख्यमंत्री से मुआवजे की कमी पर फरियाद करनी चाही तो मुख्यमंत्री ने जो मिला रख लो कहकर उनका अपमान किया - भाजपा
श्री उपाध्याय ने कहा है कि राजनैतिक नम्बर बनाने के माहिर श्री अरविन्द केजरीवाल ने विगत माह मुंडका में एक सभा में किसानों को मुआवजे के बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाये पर न तो कोई सर्वे किया गया और न ही कोई मुआवजा देने का आधार स्पष्ट हुआ और अचानक कल मुख्यमंत्री ने लगभग 20-25 किसानों को मुआवजे के नाम पर आधी अधूरी राशि के चैक थमा दिये।
सरकार ने किसानों से इस भद्दे मजाक के अंतर्गत कहीं चार एकड़ का मुआवजा 7000 रूपये में तो कहीं 6 एकड़ का मुआवजा 14000 रूपये में निपटा दिया जबकि अगर घोषित दरों से चलें तो चार एकड़ पर मुआवजा राशि लगभग 76000 रूपये तो 6 एकड़ पर 120000 रूपये बनता है।
माजरा डबास गांव में फसलें लगभग शत प्रतिशत नष्ट हुईं थीं वहां किसानों को संपूर्ण फसल का मुआवजा मिलना चाहिए था तो वहां एक दो किसानों को मुआवजा मिला है वो भी तय राशि से आधा।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि अति विशिष्ट लोगों की पुलिस सुरक्षा का विरोध करने वाले मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल से जब मुआवजा वितरण समारोह में किसानों ने विरोध करना चाहा तब उनके निजी बाउंसरों ने किसानों को पीछे धकेल दिया तो वहीं मंच पर जब कुछ किसानों ने मुख्यमंत्री से फरियाद करनी चाही तो मुख्यमंत्री ने जो मिला रख लो कहकर उनका अपमान किया।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि दिल्ली प्रदेश भाजपा किसानों के साथ अरविन्द केजरीवाल सरकार के इस खिलवाड़ के विरोध में उपराज्यपाल श्री नजीब जंग को एक ज्ञापन देकर मांग करेगी कि दिल्ली के सभी किसानों को अविलम्ब क्षति अनुसार पूर्ण मुआवजे का भुगतान किया जाये।
Comments
Post a Comment