किसानों को मुआवजा मिलने में देरी एवं देहात की समस्याओं को समझना होगा
महासम्पर्क अभियान के अंतर्गत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सोमवार को करेंगे ग्रामीण प्रवास
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय का ग्रामीण प्रवास सोमवार को प्रातः 8 बजे गांव खेड़ा कलां से प्रारम्भ होगा जहां वह ग्रामीण सभा में शामिल होंगे। उसके बाद गांव बख्तावरपुर, पल्ला, हमीदपुर, नरेला और बांकनेर होते हुये श्री उपाध्याय गांव घोघा में स्थानीय लोगों के साथ सहभोज में सम्मिलित होंगे। गांव घोघा में जनसम्पर्क के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष गांव दरियापुर, कुतबगढ़, पंजाब खोड़, ग्राम माजरा होते हुये गांव बेगमपुर पहुंचेंगे जहां वह उत्तर पश्चिम जिले के वरिष्ठ नागरिकों एवं भाजपा कार्यकत्र्ताओं से किसान मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
श्री उपाध्याय का सोमवार रात्रि प्रवास गांव तिगीपुर में रहेगा जहां वह मंगलवार प्रातः स्थानीय ग्रामीणों से उनकी समस्याओं पर चर्चा कर अपने एक दिवसीय प्रवास को पूर्ण करेंगे।
इस प्रवास में सांसद डाॅ. उदित राज एवं श्री रमेश बिधूड़ी, भाजपा नेता श्री जय प्रकाश, श्रीमती शिखा राय, श्रीमती रेखा गुप्ता, श्री आशीष सूद, श्री जयवीर राणा, निगम नेता श्री मोहन भारद्वाज, पूर्व विधायक श्री कुलवंत राणा, श्री जय भगवान अग्रवाल, श्री नीलदमन खत्री, श्री गुगन सिंह रंगा, श्री विनोद सहरावत, श्री हरीश खुराना, मास्टर जयभगवान यादव, श्री लोचन गुप्ता, श्री लोकेश गहलोत एवं स्थानीय पार्षद तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष आदि शामिल होंगे।
नोट: प्रदेश अध्यक्ष के ग्रामीण प्रवास का सम्पर्क सूत्र प्रदेश महामंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता (8130892054) होंगी। यात्रा व्यवस्था श्री जयवीर राणा (9811558200) और मीडिया व्यवस्था श्री राजेश शर्मा (9810277394) देखेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अपनी प्रवास यात्रा प्रातः 6.15 बजे निवास से प्रारम्भ करेंगे।
प्रदेश महासम्पर्क अभियान प्रमुख:
श्री जय प्रकाश (9810364813) एवं श्रीमती शिखा राय (9868542101)।
मीडिया प्रमुख-प्रवीण शंकर कपूर-9811040330
Comments
Post a Comment