भाजपा ने दिल्ली पुलिस से आप के अराजक विधायकों पर कानूनी कार्रवाई एवं प्रमिला टोकस की गिरफ्तारी की मांग उठाई
दिल्ली भाजपा के नेताओं ने पुलिस आयुक्त से मिलकर मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर के विरूद्ध ताजा दस्तावेजों के आधार पर गिरफ्तारी की मांग की
के नेतृत्व में आज दिल्ली के पुलिस आयुक्त श्री बी एस बस्सी से मिला। भाजपा नेताओं ने पुलिस आयुक्त से दिल्ली सरकार के मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह तोमर एवं विधायिका श्रीमती प्रमिला टोकस की अविलम्ब गिरफ्तारी और आम आदमी पार्टी के अनकों अन्य विधायकों जिनपर विगत दिनों में मामले दर्ज हुये हैं उन पर कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में श्री सतीश उपाध्याय के साथ भाजपा नेता सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा एवं पार्टी नेता श्री आशीष सूद, श्री अभय वर्मा, श्रीमती रेखा गुप्ता, श्रीमती शिखा राय, श्री हरीश खुराना प्रो. राजवीर शर्मा, श्री अनिल सोनी एवं श्री नीरज सम्मिलित थे।
पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुये श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि आज हमनें पुलिस आयुक्त को कुछ ऐसे दस्तावेज सौंपे हैं जिनके बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि मंत्री श्री तोमर की सभी डिग्रीयां फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि हमनें दिल्ली बार काउन्सिल के शिकायत पत्र के साथ-साथ अवध एवं भागलपुर के विश्वविद्यालयों द्वारा श्री तोमर की डिग्रीयों को फर्जी प्रमाणित करने जैसे कागजात हैं।
श्री उपाध्याय ने कहा कि अब दिल्ली बार काउन्सिल के शिकायत पत्र के बाद कानूनी रूप से दिल्ली पुलिस के लिए एफ.आई.आर. दर्ज करना एवं श्री तोमर के खिलाफ कार्रवाई करना अनिवार्य हो गया है। यह आवश्यक है कि अब दिल्ली पुलिस श्री तोमर को हिरासत में लेकर मामले की जांच करे। हमने दिल्ली पुलिस से मांग की है कि श्री तोमर के मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी जाये क्योंकि हो सकता है यह मामला फर्जी डिग्रीयों के एक बड़े घोटाले को सामने लाये।
श्री उपाध्याय ने कहा कि न्याय के दो मुख्य केन्द्रों माननीय दिल्ली हाई कोर्ट और अब दिल्ली बार काउन्सिल द्वारा श्री जितेन्द्र सिंह तोमर को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के बाद भी मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा उनको मंत्री बनाये रखना दर्शाता है कि श्री केजरीवाल के लिए राजनीति में सुचिता को काई स्थान नहीं है। सुचिता एवं नैतिकता पर मुख्यमंत्री की सभी बातें अब राजनीतिक मुखौटे जैसी लगती हैं।
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज जब शिक्षा से भविष्य निर्माण युवाओं के जीवन का आधार बन रहा है ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक फर्जी डिग्रीधारी को मंत्री बनाये रखकर न जाने श्री केजरीवाल दिल्ली के युवाओं को क्या संदेश देना चाह रहे हैं।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से मांग की कि विधायिका श्रीमती प्रमिला टोकस द्वारा एक अनुसूचित जाति महिला जाति सूचक एवं मारपीट करने के आरोप में अविलम्ब गिरफ्तार किया जाये।
श्री उपाध्याय ने कहा कि आज नई दिल्ली के एक न्यायालय ने श्रीमती प्रमिला टोकस एवं कुछ अन्यों के विरूद्ध उक्त मामले में पुलिस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुये कुछ उपस्थित आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। ऐसे में अब दिल्ली पुलिस कानूनी रूप से शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बाध्य है।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि यह आश्चर्य का विषय है कि जो आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया चुनाव पूर्व अनुसूचित जाति के लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाते थे सत्ता में आने के बाद अनुसूचित जाति की महिला पर अत्याचार करने वाली अपनी पार्टी की विधायिका श्रीमती प्रमिला टोकस के मामले में मौनी बाबा बने बैठे हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त से मांग की कि विगत तीन महीने में श्री नरेश बाल्यान से लेकर आज श्रीमती टोकस एवं श्री कपिल मिश्रा सहित आम आदमी पार्टी के जितने विधायकों पर अराजकता के मामले दर्ज हुये हैं उन पर अविलम्ब कानूनी कार्रवाई की जाये।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने घोषणा की कि यदि दिल्ली सरकार अगले सात दिनों में फर्जी डिग्रीधारी मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह तोमर को बर्खास्त नहीं करेगी तो भाजपा दिल्ली के सभी जिलों में जनांदोलन प्रारम्भ करेगी।
Comments
Post a Comment