भाजपा का मानना है कि केजरीवाल के इन जासूसी प्रयासों के पीछे कुछ विदेशी एनजीओ की सोच है
हम मांग करते हैं कि जासूसी कराने के दिल्ली सरकार के निर्णय के पीछे क्या मंशा है इसकी स्वतंत्र रूप से जांच की जाये - सतीश उपाध्याय
द्वारा जासूसी करने के प्रयासों के विरूद्ध एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में हजारों प्रदर्शनकारियों ने बाद में विरोधस्वरूप मुख्यमंत्री के पुतले का दहन किया।
सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर पी सिंह, नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा श्री विजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश पदाधिकरी श्री आशीष सूद, श्रीमती रेखा गुप्ता, श्री जय प्रकाश, श्री जयवीर राणा, श्री प्रवीण शंकर कपूर, श्री हरीश खुराना, निगम नेता श्री मोहन भारद्वाज, श्री राधेश्याम शर्मा, श्रीमती लता गुप्ता, श्री योगेन्द्र चांदोलिया, श्री रामनारायण दूबे, मोर्चा अध्यक्ष श्री नकुल भारद्वाज, श्रीमती कमलजीत सहरावत, श्री रमेश बाल्मीकि, श्री दिनेश प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष श्री जयेन्द्र डबास, श्री राजकुमार ग्रोवर, श्री सुरेश शर्मा, डाॅ. अनिल गुप्ता, श्री छोटेराम और मंडल पदाधिकारी तथा पार्टी के कार्यकत्र्ता इस प्रदर्शन में सम्मिलित हुये।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुये भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि फोन टेपिंग का कार्य शुरू करने के लिए सरकार की पहल और संलिप्तता का खुलाशा उनके अप्रजातांत्रिक सोच का सबूत है। दिल्ली में केन्द्र सरकार की अनेक एजेंसियां हैं जो सुरक्षा के खतरे का आकलन करती हैं। सरकार के इस प्रयास से यह भी पता चलता है कि उनका दृष्टिकोण अराजक है और वे दिल्ली के नागरिकों को भ्रष्ट समझते हैं।
श्री उपाध्याय ने कहा कि जनता को बताये बिना सरकार द्वारा इस प्रकार की जासूसी करने का प्रयास नागरिकों की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है और मीडिया का गला घोटने वाले सर्कुलर जिस पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है से भी एक कदम आगे है।
श्री उपाध्याय ने कहा कि भाजपा केजरीवाल सरकार के ऐसे तानाशाही प्रयासों को सफल नहीं होने देगी। हम
यह मांग करते हैं कि जासूसी कराने के दिल्ली सरकार के इस निर्णय के पीछे क्या मंशा है इसकी स्वतंत्ररूप से जांच की जाये और इस बात की भी जांच हो कि इस प्रकार इक्कठी की गई सूचना का किस प्रकार उपयोग किया जायेगा। हमें यह अंदेशा है कि कुछ विदेशी एनजीओ की सोच केजरीवाल के इस जासूसी प्रयासों के पीछे है।
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर पी सिंह ने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि वह सरकार जो धन की कमी के बहाने जनसुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना में और महिला सुरक्षा के लिए बसों में मार्शल तैनात करने में देरी कर रही है ने जासूसी उपकरण खरीदने के लिए 35 करोड़ रूपये की व्यवस्था कर ली जैसा कि मीडिया ने जानकारी दी है।
नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में भाजपा की सदस्य संख्या कम हो सकती है किन्तु हम तानाशाह सरकार को जनता की आवाज दबाने नहीं देंगे। हम विधानसभा में और सड़कों पर भी ऐसे गैरकानूनी कार्य के विरूद्ध आवाज उठायेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ऐसे कार्य केवल मूलभूत सुविधाओं जैसे कि पानी और बिजली की कमी, विकास कार्यों के ठप्प होने से जनता का ध्यान बांटने का प्रयास कर रही है।
दिल्ली भाजपा महामंत्री श्री आशीष सूद, श्रीमती रेखा गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश ने भी प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित किया।
मुख्यमंत्री के निवास के बाहर प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने के दौरान पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन श्री रामनारायण दूबे के सर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें पास के तीरथराम अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।
Comments
Post a Comment