किसानों और आम नागरिकों के हितों को पोशित करने वाला बजट - विजेन्द्र गुप्ता
यह बजट अर्थव्यवस्था तथा विकास की दर को गति देने में समर्थ
वित्तमंत्री श्री अरूण जेटली द्वारा आज प्रस्तुत किया गया वर्श 2016-17 के बजट का स्वागत करते हुये विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि यह बजट 125 करोड़ भारतवासियों का अपना बजट है जिसमें उनकी आकांक्षाओं और भारत के विकास मार्ग को प्रतिपादित किया गया है । उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों और समाज के सबसे निचले स्तर पर रहने वाले देषवासियों पर फोकस करता है । सड़कों के आधारभूत ढांचे के विकास पर बल देने से ग्रामीण तथा दूरदराज के क्षेत्रों की प्रगति में विषेश योगदान मिलेगा । इसमें वित्तमंत्री ने वित्तीय बुद्धिमत्ता और सूझबूझ दिखाई है उससे भारत की अर्थव्यवस्था को स्वस्थ बनाने में तथा विकास की दर को गति देने में भरपूर सहायता मिलेगी ।श्री गुप्ता ने कहा कि बजट समाज कल्याण तथा किसान व निर्धन वर्ग के नागरिकों के हितों को प्रोत्साहित करने वाला है । इस बजट में किसानों, उनकी आय तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था तथा आधारभूत ढांचे पर विषेश ध्यान दिया गया है । मनरेगा योजना में अब तक का सबसे अधिक बजट आवंटित किया गया है । इसमें राषि ही नहीं अपितु लाभ प्राप्त करने वालों का दायरा भी बढ़ाया गया है । बी.पी.एल. परिवार में महिलाओं की भूमिका को प्रोत्साहित करते हुये परिवार की महिला प्रमुख के नाम गेस कनेक्षन जारी करने का निर्णय स्वागतयोग्य है । डायलिसिस सेवाओं के सुधार व विस्तार से किडनी की गम्भीर बीमारी से ग्रस्त रोगियांे को भारी राहत पहुंचेगी । आधार कार्ड को सामाजिक लाभ वाली योजनाओं के साथ जोड़ने के लिए कानून लाने का प्रस्ताव स्वागत-योग्य है । हेल्थ कार्ड से समाज के कमजोर वर्गों को बेहतर स्वाास्थ्य सेवायें प्राप्त हो सकेंगी ।
प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि ई.पी.एफ. योजना में सरकार प्रारम्भिक तीन वर्श का अंषदान देने जा रही है और इसका दायरा भी बढ़ाया गया है । इससे कामकाजी वर्ग को बहुत लाभ पहुंचेगा ।
श्री गुप्ता ने कहा कि सारांष में यह भारतवासियों का अपना बजट है इससे अर्थव्यवस्था तथा विकास दर को गति प्राप्त होगी ।
Comments
Post a Comment