सासंद डॉ0 उदित राज ने अपनी सांसद निधि से किए जा रहे कार्यों का उद्घाटन किया
सांसद डॉ0 उदित राज ने अपनी सांसद विकास निधि से अपने लोक सभा क्षेत्र, उत्तर पश्चिम दिल्ली के वार्ड नं0 27, नरेला जोन में लगभग 65 लाख रूपये की लागत वाले निम्नलिखित कार्यो का उद्घाटन दिनांक 2 फरवरी, 2016 को सायं लगभग 4 बजे किया।
(1) आर.सी.सी. बेंचेंच, पार्क और गार्डन का कार्य वार्ड 27 में लगभग 20 लाख रूपये के द्वारा कराया जा रहा है।
(2) वार्ड नं. 27 में ही गंगा टोली रोड से फ्लड ड्रेन, गांव पूठखुर्द का लगभग 25 लाख रूपये में किया जा रहा है।
(3) फुटपाथ बनाने का कार्य रामफल हाउस से रमेश हाउस (फिरनी रोड) और धनीराम हाउस से मोनू हाउस, विलेज पूठ खुर्द, वार्ड 27 नरेला जोन में लगभग 19.5 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है।
उद्घाटन के समय पूर्व विधायक गुगन सिंह, चेयरपर्सन नरेला जोन - जगरोशनी व जिला उपाध्याक्ष उत्तर पश्चिम जिला - जयभगवान यादव एवं सभी सेक्टर 22 रोहिणी व आर.डब्ल्यू.ए. के पदाधिकारी व भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों की मौजूदगी में इन सभी कार्यों का शुभारंभ किया गया।
उद्घाटन करते हुए डॉ0 उदित राज जी ने सभी संबंधित अधिकारियों को शीघ्राति-शीघ्र कार्य पूरे करने के आदेश दिए।
Comments
Post a Comment