रेल बजट क्रांतिकारी और विकासोन्मुख - विजेन्द्र गुप्ता
नयी रिंग रेल चलने से दिल्ली के करोड़ों लोगों को कम पैसे, कम समय में गंतव्य तक पहुँचने की राह आसान होगी
नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने रेल बजट को विकासोन्मुख बताते हुए कहा है कि यह बजट भारतीय रेल परिवहन व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन लायेगा । उन्होंने दिल्ली में रिंग रोड की तर्ज पर रिंग रेल बनाने के फैसले का स्वागत किया है । नये बनने वाले रिंग रेल के 21 स्टेषनों से दिल्ली के सभी क्षेत्रों की जनता को अभूतपूर्व लाभ मिलेगा । वे कम पैसे और कम समय में अपने गंतव्य तक जा सकेंगे । रिंग रेल से दिल्ली के प्रदूशण स्तर भारी गिरावट आयेगी और लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।उन्होंने कहा कि रेलमंत्री का यह संकल्प कि वर्श 2020 तक हर यात्री को कंफर्म टिकट उपलब्ध करा दिया जायेगा, से रेलमंत्री की दूरदृश्टि और यात्रियों को सुविधायें देने की भावना का पता लगता है । यात्री किराया तथा माल भाड़े में कोई वृद्धि न करके रेलमंत्री ने महँगाई के जमाने में भारतवासियों को बड़ी राहत दी है ।
श्री गुप्ता ने कहा कि रेलवे के इतिहास में पहली बार चार नये प्रकार की रेल - तेजस, उदय, हमसफर और अंत्योदय की घोशणा की गयी है । तेजस की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी । उदय रेलें डबल डेकर होंगी, जो रात में चलेंगी और यात्रियों को भोर होते ही अपने गंतव्य तक पहुँचा देंगी । हमसफर रेल में सभी डब्बे थ्री ए.सी. के होंगे । इससे आम आदमी को कम पैसे में एसी ट्रेन से यात्रा करने में मदद मिलेगी ।
रेेलमंत्री को भारत के 70 प्रतिषत आम लोगों की चिंता है । इसीलिए उन्होंने करोड़ों लोगों को फायदा पहुँचाने के लिए पहली बात अंत्योदय रेल चलाने की घोशणा की है । इस रेल में सभी डब्बे अनारक्षित होंगे । इससे गरीबों को काफी कम पैसे में रेल से यात्रा करने में मदद मिलेगी । श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए रेलमंत्री ने हाई-स्पीड रेल का जाल भारत में बिछाने का फैसला किया है । उनका यह फैसला भारत की विकास गति को नये आयाम देगा।
Comments
Post a Comment