Posts

Showing posts from December, 2015

एनसीआर यात्रा में समय और ईंधन की बचत देगा एनएच-24 का विस्तार

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एनएच-24 के विस्तारीकरण कार्य के शुभारम्भ का स्वागत करते हुये कहा है कि इस योजना से दिल्ली, एनसीआर ही नहीं मेरठ से आगे जाने वाले यात्रियों को भी समय एवं ईंधन की बचत का लाभ होगा। उन्होंने कहा है कि एनएच-24 विस्तारिकरण, नार्थ वेस्ट कोरिडोर आदि दिल्ली से जुड़ी राजमार्ग योजनायें दिल्ली के लिए केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी के राजमार्ग निर्माण के अनुभव का लाभ है। श्री सतीश उपाध्याय ने दिल्ली की जनता को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें देते हुये उम्मीद प्रकट की है कि इस वर्ष दिल्ली सरकार को ईश्वर सदबुद्धि दे और वह जनहित के कार्य प्रारम्भ करे।

विवाद भ्रष्टाचार डीडीसीए में नहीं मुख्यमंत्री के मन में कब्जा करने की चाह - सतीश उपाध्याय

मुख्यमंत्री आगे आकर प्याज, भर्ती, विज्ञापन, आॅटो परमिट घोटालों पर जांच कमेटी का गठन करने के लिए उपराज्यपाल को लिखें - सतीश उपाध्याय नई दिल्ली, 31 दिसम्बर।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा है कि आम आदमी पार्टी केवल अपनी सरकार की नाकामियों एवं भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ईवन-आॅड फामूला एवं डीडीसीए विवाद को रोज नये सिरे से चर्चा में लाने का प्रयास करती है। श्री उपाध्याय ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल की एक आदत है कि वह जिन मुद्दों पर कमजोर होते हैं उन पर वही शीत निद्रा में चले जाते हैं और अपने उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया, पार्टी नेताओं श्री आशुतोष, श्री संजय सिंह और नौसिख्या मंत्रियों की फौज को आगे कर देते हैं।  इसका प्रमाण है चाहे पूर्व मंत्रियों तोमर-भारती-आसिम खान के विवाद हों, विधायकों के भ्रष्टाचार, किसान की आत्म हत्या, प्याज घोटाला हो, भर्ती घोटाला हो, विज्ञापन एजेंसियां उपमुख्यमंत्री के रिश्तेदार को देने का विवाद हो या फिर ताजा आॅटो परमिट घोटाला हो या दो अधिकारियों के निलम्बन का मामला इन सब पर मुख्यमंत्री ...

सरकारी अधिकारियों को प्रताडि़त एवं निलम्बित करने का विरोध करते हुये दिल्ली भाजपा ने गृह मंत्री श्री सतेन्द्र जैन का इस्तीफा मांगा

Image
नई दिल्ली, 30 दिसम्बर।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने दिल्ली के दो अधिकारियों को अनियमित तरीके से निलम्बित किये जाने की कड़ी निंदा करते हुये कहा है कि इस प्रकार के निलम्बन कर केजरीवाल सरकार अधिकारियों एवं सरकारीकर्मियों के बीच में एक भय का वातावरण उत्पन्न करना चाहते हैं जिसके चलते सरकारीकर्मी केजरीवाल सरकार के किसी भी असंवैधानिक निर्णय का विरोध न करें। श्री उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली सरकार के गृह मंत्री श्री सतेन्द्र जैन द्वारा दिल्ली सरकार के गृह विभाग के दो विशेष सचिवों का निलम्बन प्रशासनिक रूप से पूरी तरह गलत है।  भारतीय जनता पार्टी सरकारी अधिकारियों को इस प्रकार से प्रताडि़त एवं निलम्बित करने का कड़ा विरोध करती है और हम दिल्ली के गृह मंत्री श्री सतेन्द्र जैन के इस्तीफे की मांग करते हैं। श्री उपाध्याय ने कहा है कि केजरीवाल सरकार लगातार अपने विधायकों, मंत्रियों के साथ-साथ अपने द्वारा सरकारी विभागों में नियुक्त 1000 के लगभग पार्टी कार्यकत्र्ताओं के वेतन भत्ते बढ़ाने में लगी है। इसी क्रम के अंतर्गत गृह मंत्री अपनी पार्टी के कार्यकत्र्ता श्री राहुल मेहर...

Person Involved in Selling Pre-Activated SIM Cards Arrested

During investigation of espionage case in which five persons were arrested for  providing secret and confidential information to Pakistan based agencies , it was revealed that PIO  (Pakistan’s Intelligence Operative)  was using a Delhi Vodafone number from Indo-Pak border to contact his agents in India . In vestigation revealed that the said number was issued from Delhi on fake ID. Looking into the seriousness of the matter that number issued on fake IDs can not only be used by the criminals and anti social elements to conceal their identity but also by PIOs for anti national activities. A team of Inter State Cell led by ACP KPS Malhotra and consisting of Inspr. PC Yadav, SIs Mandeep, Sandeep, HCs Dinesh, Kartar, Santraj, Suresh, Cts. Sandeep, Deepak, Vinod, Omprakash, Rajesh under the supervision of DCP Bhisham Singh  and overall supervision of Addl.CP Alok Kumar was  constituted to look into the matter for doing the needful. INFORMATION AND ARREST : - In...

नवीन शाहदरा जिला भाजपा ने मंत्री गोपाल राय के इस्तीफे की मांग को लेकर घौण्डा में किया प्रदर्शन

Image
नई दिल्ली, 29 दिसम्बर।  नवीन शादहरा जिला भाजपा के कार्यकत्र्ताओं ने आज प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अभय वर्मा, जिला अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता एवं विधायक श्री जगदीश प्रधान के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के मंत्री श्री गोपाल राय के घौंडा स्थित निवास पर प्रदर्शन कर आॅटो परमिट घोटाले में उनकी भूमिका के लिए इस्तीफे की मांग की।  प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे “केजरीवाल शर्म करो-आॅटो वालों ने मान दिया, सम्मान दिया-तुमने उनको भी धोख दिया।“ प्रदर्शन में सम्मिलित कार्यकत्र्ताओं मंे प्रमुख थे पूर्व विधायक श्री नरेश गौड़, श्री जितेन्द्र महाजन, श्री रंजीत कश्यप, निगम पार्षद श्री सुनील झा, श्री संजय सुर्जन एवं श्रीमती कमलेश गर्ग, प्रदेश मंत्री श्री कर्मवीर चंदेल और जिला महामंत्री श्री अरूण बंसल एवं श्री प्रवेश शर्मा। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुये श्री अभय वर्मा ने कहा कि दिल्ली के आॅटो रिक्शा वालों ने श्री अरविंद केजरीवाल को पूरा विश्वास दिया, मान-सम्मान दिया पर आज वह खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं। यह जानकर दुख होता है कि आॅटो रिक्शा वालों के विश्वास को तोड़ केजरीवाल सरकार ने आॅट...

नवीन शाहदरा जिला भाजपा ने मंत्री गोपाल राय के इस्तीफे की मांग को लेकर घौण्डा में किया प्रदर्शन

Image
नई दिल्ली, 29 दिसम्बर।  नवीन शादहरा जिला भाजपा के कार्यकत्र्ताओं ने आज प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अभय वर्मा, जिला अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता एवं विधायक श्री जगदीश प्रधान के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के मंत्री श्री गोपाल राय के घौंडा स्थित निवास पर प्रदर्शन कर आॅटो परमिट घोटाले में उनकी भूमिका के लिए इस्तीफे की मांग की।  प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे “केजरीवाल शर्म करो-आॅटो वालों ने मान दिया, सम्मान दिया-तुमने उनको भी धोख दिया।“ प्रदर्शन में सम्मिलित कार्यकत्र्ताओं मंे प्रमुख थे पूर्व विधायक श्री नरेश गौड़, श्री जितेन्द्र महाजन, श्री रंजीत कश्यप, निगम पार्षद श्री सुनील झा, श्री संजय सुर्जन एवं श्रीमती कमलेश गर्ग, प्रदेश मंत्री श्री कर्मवीर चंदेल और जिला महामंत्री श्री अरूण बंसल एवं श्री प्रवेश शर्मा। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुये श्री अभय वर्मा ने कहा कि दिल्ली के आॅटो रिक्शा वालों ने श्री अरविंद केजरीवाल को पूरा विश्वास दिया, मान-सम्मान दिया पर आज वह खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं। यह जानकर दुख होता है कि आॅटो रिक्शा वालों के विश्वास को तोड़ केजरीवाल सरकार ने आॅटो ...

अमर्यादित, अराजक, विकास विहीन शासन की प्रतीक केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता के विश्वास को पूरी तरह तोड़ा है और हम सरकार के इस्तीफे की मांग करते हैं - भाजपा

Image
नई दिल्ली, 29 दिसम्बर।  दिल्ली के सांसदों ने आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के साथ एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली में जहां सत्ताधारी दल केवल विगठन और अराजकता के पथ पर चल रहा है वहीं भाजपा के सातों सांसद अपने अथक प्रयासों से जनहित के कार्यों को सम्पन्न कराने के लिये अग्रसर हैं। यह दुख का विषय है कि सांसदों की सक्रियता के बावजूद 2015 में दिल्ली में चुने गये विधायकों के भ्रष्टाचार एवं अराजकता के कारण दिल्ली का विकास पूरी तरह रूक गया है। केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन के साथ पत्रकार वार्ता में सांसद श्री महेश गिरी, श्री रमेश बिधूड़ी, श्री प्रवेश साहब सिंह वर्मा, श्रीमती मीनाक्षी लेखी, डाॅ. उदित राज, श्री मनोज तिवारी उपस्थित थे। सांसदों ने कहा कि दिल्ली की वर्तमान केजरीवाल सरकार ने न सिर्फ अराजकता फैलाकर दिल्ली को संवैधानिक संकट की ओर धकेला है बल्कि भ्रष्टाचार में भी अपनी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को पीछे छोड़ा है। भाजपा सांसदों ने कहा कि अमर्यादित, अराजक, विकास विहीन शासन की प्रतीक केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता के विश्वास ...

केजरीवाल सरकार ने गरीब आॅटो चालकों के साथ किया धोखा - दिल्ली भाजपा

Image
दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल सरकार द्वारा 10,000 आॅटो परमिट वितरण में धांधलियों के मामले में परिवहन मंत्री गोपाल राय का इस्तीफा मांगा नई दिल्ली, 26 दिसम्बर ||  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल सरकार कंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी है और यह भ्रष्टाचार अब इतना बढ़ गया है कि अपने प्रबल समर्थक माने जाने वाले आॅटो चालकों से तक सरकार अब छल कर रही है।  पहले ट्रांस्पोर्ट विभागों में भ्रष्टाचार दलालों के माध्यम से होता था अब उनका स्थान आम आदमी पार्टी के वोलेन्टियरों एवं विधायकों ने ले लिया है।  सरकार में चली धांधली के चलते बजाये गरीब आॅटो ड्राइवरों को परमिट मिलने के अधिकतर परमिट आॅटो माफिया के हाथों में पहुंचने की जानकारी मिल रही है। दिल्ली में प्रदूषण कंट्रोल को आड़ बना केजरीवाल सरकार ने 10,000 आॅटो परमिट जारी करने की घोषणा की जिसके बाद लगभग 17,000 परमिटों के लिए निवेदन प्राप्त हुये हैं और यहीं से दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार का खेल शुरू हुआ है।  परमिट बांटने में भारी अनियमिततायें हैं, कम्प्यूटरकृत ड्रा, पहले आओ पहले पाओ आधार ...

Gang of Thieves Busted - 875 Pairs of Stolen Sports Shoes Recovered

The staff of Anti-Auto Theft Squad/ West District has busted a gang of thieves, with the arrest of five members from near railway underpass, Mundka-Karala Road , Mundka, Delhi . Total 38 cartons having 875 pairs of stolen sports shoes loaded in two tempos have been recovered from their possession. Profile : 1.      Sanjay S/o Chander Pal R/o C-2/24, Laxmi Vihar, Prem Nagar, Delhi, Age 27 years. Previous involvement: - Sl. No. FIR No. Sections Police Station 1 220/14 25/54/59 Arms Act Mundka 2 490/14 380/411/34 IPC Nihal Vihar 2.      Anil Kumar S/o Shri Chand Jaiswal R/o E-39, Near Ajit Properties, Shiv Vihar, Karala, Delhi-81, Age – 26 years. 3.      Sanjeev @ Bihari S/o Mahavir Singh R/o B-56, Amar Colony, Rajdhani Park, Nangloi, Delhi, Age – 22 years. 4.      Vinod S/o Ma...

Infamous & Notorious Pratap Gang of Pick Pockets Busted

The team of Special Staff/ West District has busted a gang of pick pockets (1) Pratap (2) Mahender Pal @ Gumri and (3) Subhash . They have been apprehended on secret information of HC Omkar Sharma from Rohtak Road under Punjabi Bagh Metro Station, when they came for committing pick pocket and selling the earlier stolen mob phones. On their search, 03 mobile phones without SIM have been recovered from each i.e. total 09 Mobile Phones. On sustained interrogation, they pointed out the place of pick pocketing/theft. They used to commit pick pocketing in bus or at bus- stands. Their probable bus route for committing pick pocket is Nangloi to Punjabi Bagh. Total nine cases have been worked out from the recovery of mobile phones. Mobile Phones recovered are androids and are of make Samsung, Sony, Micro-max etc. Leader of the gang is Pratap. He is Bad Character of PS Mangol puri & involved in more than 36 cases. PROFILE : 1.     Pratap s/o Sita Ram r/o H ...

A Gang of Cheaters Busted

Image
With the arrest of following two accused persons, team of STF of East District busted a gang of cheaters and solved out two recent case of PS- Vivek Vihar, Delhi in which they cheated the Bank namely State Bank of Bikaner & Jaipur, Vivek Vihar Branch by sum of Rs. 21.56 Lacs by way of took vehicle loans on the basis of opening a forged Bank account. An amount of Rs. 5.02 lacs & other documents and articles have been recovered from these accused.  1. Amit Seth S/o M K Seth R/o A 824 Pocket 4 Ashiana Palm Court Raj Nagar Extension Ghaziabad UP. 2. Naresh Arora S/o Heera Lal R/o 1/6513 Azad Gali No.2 East Rohtash Nagar, Shahadara , Delhi. INCIDENT, TEAM & OPERATION:  On the Complaint of Chief Manager of State Bank of Bikaner & Jaipur, Vivek Vihar Branch, Delhi, two cases of cheating were registered vide FIR No. 1195/15 u/s 420/406/468/471 IPC & 1196/15 u/s 420/406/468/471/120-B IPC at PS- Vivek Vihar against above named accused persons. Invest...

Two Members of International White Sandal Wood Smuggler Gang Arrested

Image
On 23/12/2015 with the arrest of Two Smuggler of white Sandal Wood (Chandan Wood), total 487 Kg Approx. white Sandal Wood worth about Rs. 1.25 Crore (in the international market) recovered on their instance from T-510, Baljeet Nagar, Patel Nagar, New Delhi. The sandal wood was brought to Delhi via Himachal Pradesh. INCIDENT /BRIEF FACTS: On receipt of secret information on 23/12/2015 a team of Police Officials of Police Station Kotwali was formed and a trap was laid down opposite Old Delhi Railway Station Exit Gate in the area of PS Kotwali from where two persons later on identified as namely 1. Birbal Yadav s/o Sh. Girdhari Yadav r/o T-510, C/85, Baljeet Nagar, Patel Nagar, Delhi 2. Jitender Yadav s/o Sh. Girdhari Yadav r/o T-510, C/85, Baljeet Nagar, Patel Nagar, Delhi got apprehended having sample of banned sandal wood in their possession. One Chinese national involved in smuggling namely Chen. XI GUI managed to escape...