प्रेस रजिस्टार से मिला ईलना का प्रतिनिधि मंडल
नई दिल्ली 30 जून। भारतीय भाषाई समाचार पत्र संगठन इलना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परेशनाथ जी के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल प्रेस रजिस्ट्रार भारत सरकार श्री एसएम खान से मिला और समाचार पत्र संचालकों के समक्ष आरएनआई से संबंध आने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए हर जिले में आरएनआई के आफिस खोलने की मांग उठाई तथा न्यूज पेपर और मैगजीनों में किये जा रहे फर्क को समाप्त करने की बात कहीं। सब रजिस्टार श्री रतन प्रकाश की उपस्थिति में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई ईलना की टैक्निकल कमेटी के अध्यक्ष अंकित बिश्नोई, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर, हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष रणदीप घनघस, चौधरी यशपाल सिंह प्रियंका भारद्वाज, संजय जैन आदि के साथ मुलाकात की। श्री परेशनाथ जी ने समाचार पत्र संचालकों की अनेक समस्याओं को प्रेस रजिस्टार श्री एसएम खान के समक्ष रखा।
Comments
Post a Comment