भाजपा को राश्ट्रविरोधी कहना उनकी घबराहट का सबूत - विजेन्द्र गुप्ता
पंजाब में करारी हार सुनिष्चित जान केजरीवाल अपना आपा खो बैठे हैं
नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का बयान कि ‘भाजपा सबसे अधिक राश्ट्रविरोधी है‘ की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि उनका यह बयान उनकी घबराहट का सबूत है । पंजाब का कई बार दौरा कर चुके अरविन्द केजरीवाल को पता चल चुका है कि उनकी पार्टी की पंजाब विधानसभा चुनावों में करारी हार निष्चित है । इसीलिए वे आपा खो चुके हैं और अनाप-षनाप बक रहे हैं ।उन्होंने कहा कि सतलज यमुना लिंक नहर की खिलाफत करके अरविन्द केजरीवाल हरियाणा का पानी बंद कराना चाहते हैं । उन्हें यह भी पता है कि यदि हरियाणा का पानी बंद हो गया तो दिल्ली का पानी भी बंद हो जायेगा और राजधानी की दो करोड़ जनता बूँद-बूँद पानी का तरस जायेगी । दिल्ली की जनता की कीमत पर मुख्यमंत्री पंजाब में चुनाव लड़ना चाहते हैं । जिस तरह उन्होंने चुनावों के पहले दिल्ली की जनता को 70 वायदे करके सब्जबाग दिखाये थे, उसी तरह अब वे पंजाब की जनता को सुनहरे सपने दिखा रहे हैं । उन्हें यह नहीं मालूम है कि काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ती है ।
दिल्ली की जनता से किये गये वायदे एक साल बीत जाने के बाद भी पूरे नहीं किये गये हैं । इससे पंजाब की जनता ने सबक सीख लिया है । उसे पता चल गया है कि आम आदमी पार्टी जनता को गुमराह करके सत्ता पर काबिज होना चाहती है । ऐसा पंजाब के लोग कदापि नहीं करेंगे और आगामी विधानसभा चुनावों में अरविन्द केजरीवाल और उनकी पार्टी को करारा सबक सिखायेंगे ।
Comments
Post a Comment