दिल्ली जल बोर्ड आज भी भेज रहा लोगों को हजारों-लाखों के बिल, केजरीवाल सरकार जनता को बकाया बिल माफी पर केवल गुमराह कर रही है-भाजपा
नई दिल्ली, 01 मार्च। दिल्ली भाजपा महामंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल सरकार द्वारा लोगों के पानी बिल माफ करने और दिल्ली जल बोर्ड के बिलों से जनता को हो रही समस्याओं के समाधान की घोषणायें केवल लोक लुभावन प्रचार है जबकि वास्तविकता यह है कि लोगों को आज भी भारी भरकम बिल मिल रहे हैं और उन्हें ठीक या माफ करवाने की आड़ में जल बोर्ड अधिकारी लोगों से पैसा ऐठ रहे हैं।
श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली में इस माह भी लोगों को हजारों-लाखों रूपये के भारी भरकम बिल मिल रहे हैं जिनमें 2013 से अब तक का देय दिखाया जा रहा है और साथ ही यह भी दिखाया जा रहा है कि इस अंतराल में उपभोक्ता ने प्राप्त हुये सभी बिल भी भरे हैं जिनकी राशि भी हजारों रूपये में है। श्रीमती गुप्ता ने कहा है कि विगत फरवरी के प्रथम सप्ताह में केजरीवाल सरकार ने घोषणा की थी कि नवम्बर, 2015 तक के सभी बिल माफ कर दिये गये हैं। ऐसे में अब केजरीवाल सरकार द्वारा 2013 से अब तक के बिल अर्जित कर फरवरी अंत में भेजा जाना स्पष्ट दर्शाता है कि सरकार में कोई स्पष्टता नहीं है हर स्तर पर भ्रष्टाचार हावी है। इस संदर्भ में श्रीमती गुप्ता ने उदाहरण के तौर पर सुखदेव नगर, कोटला मुबारकपुर में एक उपभोक्ता श्रीमती अनीता शर्मा का मामला रखा है जिनको नवम्बर, 2013 से 24 फरवरी, 2016 के मध्य 1909 यूनिट पानी के उपभोग के लिए 79,963 रूपये का बिल जारी कर दिया जिसमें अधिभार के 14,804 रूपये को काट दिया गया और अंतः 65,159 रूपये का बिल जारी किया है। श्रीमती अनीता शर्मा ने 2014-15 में मिल सभी बिलों का भुगतान समय पर किया है, ऐसे में वह समझ नहीं पा रहे कि यह 65,159 का बिल अब किस प्रकार का दें।
श्रीमती गुप्ता ने मांग की है कि दिल्ली सरकार जनता को गुमराह करने से बाज आये और अविलम्ब उपभोक्ताओं की समस्याओं का निवारण करे।
श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली में इस माह भी लोगों को हजारों-लाखों रूपये के भारी भरकम बिल मिल रहे हैं जिनमें 2013 से अब तक का देय दिखाया जा रहा है और साथ ही यह भी दिखाया जा रहा है कि इस अंतराल में उपभोक्ता ने प्राप्त हुये सभी बिल भी भरे हैं जिनकी राशि भी हजारों रूपये में है। श्रीमती गुप्ता ने कहा है कि विगत फरवरी के प्रथम सप्ताह में केजरीवाल सरकार ने घोषणा की थी कि नवम्बर, 2015 तक के सभी बिल माफ कर दिये गये हैं। ऐसे में अब केजरीवाल सरकार द्वारा 2013 से अब तक के बिल अर्जित कर फरवरी अंत में भेजा जाना स्पष्ट दर्शाता है कि सरकार में कोई स्पष्टता नहीं है हर स्तर पर भ्रष्टाचार हावी है। इस संदर्भ में श्रीमती गुप्ता ने उदाहरण के तौर पर सुखदेव नगर, कोटला मुबारकपुर में एक उपभोक्ता श्रीमती अनीता शर्मा का मामला रखा है जिनको नवम्बर, 2013 से 24 फरवरी, 2016 के मध्य 1909 यूनिट पानी के उपभोग के लिए 79,963 रूपये का बिल जारी कर दिया जिसमें अधिभार के 14,804 रूपये को काट दिया गया और अंतः 65,159 रूपये का बिल जारी किया है। श्रीमती अनीता शर्मा ने 2014-15 में मिल सभी बिलों का भुगतान समय पर किया है, ऐसे में वह समझ नहीं पा रहे कि यह 65,159 का बिल अब किस प्रकार का दें।
श्रीमती गुप्ता ने मांग की है कि दिल्ली सरकार जनता को गुमराह करने से बाज आये और अविलम्ब उपभोक्ताओं की समस्याओं का निवारण करे।
Comments
Post a Comment