दिल्ली देहात के दौरे के बाद भाजपा नेताओं ने कहा 60 से 80 प्रतिशत फसल की बर्बादी हुई और क्षति अनुसार मांगा 50 से 70 हजार प्रति एकड़ मुआवजा
नई दिल्ली, 13 मार्च। दिल्ली प्रदेश भाजपा के नेताओं ने आज सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के नेतृत्व मंे दिल्ली देहात के गांवों का दौरा कर दिल्ली में बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से फसल क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित किसानों से मिलकर उन्हें भाजपा के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने उपराज्यपाल श्री नजीब जंग से अनुरोध किया है कि दिल्ली में किसानों को हुई क्षति के आंकलन के लिये अविलम्ब नोडल आॅफिसर नियुक्त किया जाये। यह अधिकारी सुनिश्चित करे कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष दिल्ली के पटवारियों द्वारा किसानों से क्षति आंकलन के नाम पर लूट-खसोट न हो। सभी पटवारियों को इस नोडल अफसर के अंतर्गत लाया जाये और होली से पूर्व किसानों को अंतरिम राहत चैक दिये जायें।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय एवं सांसद श्री प्रवेश साहब सिंह वर्मा ने कहा है कि दिल्ली में विभिन्न इलाकों में वर्षा, ओलावृष्टि एवं अंधड़ के चलते 60 से 80 प्रतिशत गेहूं एवं सरसों की खड़ी फसलों का नुकसान हुआ है। उन्होंने मांग की है कि किसानों को क्षति आंकलन अनुसार 50 से 70 हजार रूपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाये।
दिल्ली भाजपा इस संदंर्भ में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह से भी मिलकर उनका ध्यान दिल्ली के किसानों को विगत वर्ष से अब तक लगातार तीन फसलों की हुई क्षति की ओर आकृष्ट करेगी। पार्टी केन्द्रीय मंत्री से निवेदन करेगी कि तीन फसलों के नुकसान से टूट चुके दिल्ली के किसानों के लिये केन्द्र भी कुछ विशेष सहयोग पैकेज प्रदान करें।
सांसद डाॅ. उदित राज ने बाहरी दिल्ली एवं उत्तर पश्चिम जिलों में किसानों को हुई भारी क्षति पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि यहां अधिकतर छोटे किसान हैं और यह क्षति उनके लिये असहनीय है। उन्होंने किसानों के लिये तुरंत मुआवजे की मांग की है।
सांसद श्री प्रवेश साहब सिंह वर्मा ने आज नजफगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सतेन्द्र चैधरी के साथ पश्चिम दिल्ली के कादीपुर, ढांसा, मलिकपुर, ईसापुरा, उजवा, समसपुर, रावता एवं दौलतपुर गांवों में किसानों से मिलकर नुकसान का जायजा लिया। भाजपा कार्यकर्ता श्री कुलदीप डागर, श्री सतपाल मलिक, श्री सुरेन्द्र मटियाला आदि उनके साथ थे।
सांसद डाॅ. उदित राज के निर्देश पर बाहरी दिल्ली जिला भाजपा अध्यक्ष श्री जयेन्द्र डबास एवं उत्तर पश्चिम जिलाध्यक्ष श्री विनोद सहरावत ने कंझावला, मदनपुर डबास, लाडपुर, रानीखेड़ा, जौनती, रसूलपुर, घेवरा, बवाना के समीप दरियापुरकलां, नांगल ठाकरान, बाजिदपुर, कांटेवाड़ा, औचंदी और हरावली गावों में जाकर किसानों को हुई क्षति का जायजा लिया। यह दोनों जिलाध्यक्ष स्वयं भी खेतीहर किसान हैं और उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि सांसद डाॅ. उदित राज एवं भाजपा कार्यकर्ता किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने के लिये काम करेंगे।
पूर्व विधायक श्री कुलवंत राणा ने पल्ला एवं बख्तावरपुर और पूर्व विधायक श्री नीलदमन खत्री ने बांकनेर एवं लामपुर गांवों में किसानों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लिया और भाजपा के सहयोग का विश्वास दिलाया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने उपराज्यपाल श्री नजीब जंग से अनुरोध किया है कि दिल्ली में किसानों को हुई क्षति के आंकलन के लिये अविलम्ब नोडल आॅफिसर नियुक्त किया जाये। यह अधिकारी सुनिश्चित करे कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष दिल्ली के पटवारियों द्वारा किसानों से क्षति आंकलन के नाम पर लूट-खसोट न हो। सभी पटवारियों को इस नोडल अफसर के अंतर्गत लाया जाये और होली से पूर्व किसानों को अंतरिम राहत चैक दिये जायें।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय एवं सांसद श्री प्रवेश साहब सिंह वर्मा ने कहा है कि दिल्ली में विभिन्न इलाकों में वर्षा, ओलावृष्टि एवं अंधड़ के चलते 60 से 80 प्रतिशत गेहूं एवं सरसों की खड़ी फसलों का नुकसान हुआ है। उन्होंने मांग की है कि किसानों को क्षति आंकलन अनुसार 50 से 70 हजार रूपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाये।
दिल्ली भाजपा इस संदंर्भ में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह से भी मिलकर उनका ध्यान दिल्ली के किसानों को विगत वर्ष से अब तक लगातार तीन फसलों की हुई क्षति की ओर आकृष्ट करेगी। पार्टी केन्द्रीय मंत्री से निवेदन करेगी कि तीन फसलों के नुकसान से टूट चुके दिल्ली के किसानों के लिये केन्द्र भी कुछ विशेष सहयोग पैकेज प्रदान करें।
सांसद डाॅ. उदित राज ने बाहरी दिल्ली एवं उत्तर पश्चिम जिलों में किसानों को हुई भारी क्षति पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि यहां अधिकतर छोटे किसान हैं और यह क्षति उनके लिये असहनीय है। उन्होंने किसानों के लिये तुरंत मुआवजे की मांग की है।
सांसद श्री प्रवेश साहब सिंह वर्मा ने आज नजफगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सतेन्द्र चैधरी के साथ पश्चिम दिल्ली के कादीपुर, ढांसा, मलिकपुर, ईसापुरा, उजवा, समसपुर, रावता एवं दौलतपुर गांवों में किसानों से मिलकर नुकसान का जायजा लिया। भाजपा कार्यकर्ता श्री कुलदीप डागर, श्री सतपाल मलिक, श्री सुरेन्द्र मटियाला आदि उनके साथ थे।
सांसद डाॅ. उदित राज के निर्देश पर बाहरी दिल्ली जिला भाजपा अध्यक्ष श्री जयेन्द्र डबास एवं उत्तर पश्चिम जिलाध्यक्ष श्री विनोद सहरावत ने कंझावला, मदनपुर डबास, लाडपुर, रानीखेड़ा, जौनती, रसूलपुर, घेवरा, बवाना के समीप दरियापुरकलां, नांगल ठाकरान, बाजिदपुर, कांटेवाड़ा, औचंदी और हरावली गावों में जाकर किसानों को हुई क्षति का जायजा लिया। यह दोनों जिलाध्यक्ष स्वयं भी खेतीहर किसान हैं और उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि सांसद डाॅ. उदित राज एवं भाजपा कार्यकर्ता किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने के लिये काम करेंगे।
पूर्व विधायक श्री कुलवंत राणा ने पल्ला एवं बख्तावरपुर और पूर्व विधायक श्री नीलदमन खत्री ने बांकनेर एवं लामपुर गांवों में किसानों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लिया और भाजपा के सहयोग का विश्वास दिलाया।
Comments
Post a Comment