दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी दिल्ली सरकार के खिलाफ अवमानना का केस दायर करेगी यदि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने निगम के उपचुनाव कराने के लिए पैसा नही जमा कराया - अजय माकन
नई दिल्ली, 16 मार्च, 2016 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने दिल्ली नगर निगम में 13 वार्डों में खाली पड़ी सीटों पर उप-चुनाव कराने के लिए 30 दिन में पैसा जमा करने के आदेश दिए है। दिल्ली उच्च न्यायालय का आदेश जारी हुए 30 दिन बीत चुके है परंतु दिल्ली सरकार ने अभी तक कोर्ट के आदेश का पालन नही किया है। श्री माकन ने कहा कि यद्यपि आम आदमी पार्टी ने 13 वार्डों के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं परंतु सरकार यह इंतजार कर रही है कि कोई सर्वोच्च न्यायालय जाकर वहां से स्टे आर्डर ले आए ताकि चुनाव टल सकें।
प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन के साथ प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी भी मौजूद थीं।
संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार 13 वार्डो में उप-चुनाव कराने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार दिल्ली चुनाव आयोग के पास यदि जल्द पैसा जमा नही कराया तो दिल्ली कांग्रेस आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के खिलाफ कोर्ट के आदेश की अवमानना के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाऐगी। श्री माकन ने कहा कि इन 13 वार्डों में निगम पार्षदों की अनुपस्थिति में इन वार्डो के विकास का कार्य रुक गया है तथा जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस इन उपचुनावों को बड़ी गंभीरता से ले रही है तथा दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए खोखले वायदों का पर्दाफाश करेगी श्री माकन ने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे करोड़ो रुपये के प्रचार से दुखी आ गई है जिस प्रकार लोग भा.ज.पा. के समय में चली इंडिया शाईनिंग केम्पेन से दुखी आ गये थे तथा जनता ने पूरे भारत में भा.ज.पा. को नकार दिया गया था।
श्री अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन 13 वार्डो में अलग-अलग जाकर 20 मार्च से 30 मार्च के बीच में स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी राय लेकर प्रत्येक वार्ड के लिए 10 दिनों के अंदर प्रत्येक वार्ड के लिए अलग-अलग घोषणा पत्र बनाऐगी। श्री माकन ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की समस्याऐं सुनेंगे। श्री माकन ने कहा कि हम कोई अभियान नही चला रहे है हमने सिर्फ 7 प्रश्न बनाऐ है जो कि हम घर जाकर लोगों से करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 683 बूथों पर पूर्व विधायकों, निगम पार्षदों तथा मंत्रियों को प्रत्येक स्कूल की जिम्मेदारी देगी जिसमें 153 स्कूल आते हैं। उन्होंने कहा कि 7 प्रश्न जो लोगों से किए जाऐंगे वो इस प्रकार हैः-
1. AAP व BJP दोनों ने मंहगाई कम करने का वायदा किया था। क्या मंहगाई कम हुई है?
2. AAP व BJP दोनों ने बेरोजगारी दूर करने का वायदा किया था। क्या आपके परिवार में किसी का रोजगार नई सरकार की पहल से लगा? अगर हाँ तो विस्तार से बताऐं।
3. क्या आपको मुफ्त में Wi-Fi मिला?
4. क्या आपका पानी एवं सीवर का बिल कम हुआ?
5. क्या आपका बिजली का बिल कम हुआ?
6. क्या भ्रष्टाचार कम हुआ?
7. क्या पानी एवं बिजली की सप्लाई बेहतर हुई?
डी.ए.एस.एस. ग्रेड-2 परीक्षाओं को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन उपराज्यपाल से मिले।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन प्रतिनिधिमंडल के साथ आज दिल्ली के उपराज्यपाल श्री नजीब जंग से मिले। प्रतिनिधिमंडल में श्री अजय माकन के साथ पूर्व सांसद श्री सज्जन कुमार, श्री रमेश कुमार, मुख्य प्रवक्ता श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी, पूर्व विधायक श्री हरी शंकर गुप्ता, पूर्व मेयर सतवीर सिंह, श्री चमन लाल शर्मा व देवराज अरोड़ा भी मौजूद थे । श्री अजय माकन ने उपराज्यपाल को दिल्ली सरकार द्वारा डी.ए.एस.एस. ग्रेड-2 में पास हुए परीक्षार्थियों के साथ हो रहे अन्याय के बारे में अवगत कराया। श्री अजय माकन ने कहा कि कल दिनांक 15 मार्च 2016 को केन्द्रीय प्रशासनिक पीठ ने डी.ए.एस.एस. ग्रेड-2 में पास हुए अभ्यार्थियों की याचिका पर संज्ञान लेते हुए रिस्पोन्डेट जिसमें दिल्ली सरकार भी है उनको यह आदेश दिए थे कि 30 मार्च 2016 तक उपरोक्त परीक्षा को लेकर कोई कार्यवाही नहीं होगी। परंतु दिल्ली सरकार ने रात को ही दिल्ली सरकार की वेबसाईट पर डी.ए.एस.एस. ग्रेड-2 की परीक्षाओं को रद्द करने के आदेश लगा दिए। श्री अजय माकन ने उपराज्यपाल से कहा कि इस परीक्षा में जिन भी लोगों ने गड़बडि़यां की है चाहे उनमें सरकारी अधिकारी हो या अभ्यार्थी, उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। परंतु इसके साथ ही जिन अभ्यार्थियों ने जेन्यूअन तरीके से परीक्षा पास की है उनके साथ अन्याय नही होना चाहिए। क्योंकि कई अभ्यार्थियों ने दूसरी अन्य नौकरियों को न ज्वाइन करके वर्तमान परीक्षा का चयन किया था। तथा अब यदि उनसे दोबारा परीक्षा दिलाई गई तो उनके साथ अन्याय होगा।
माननीय उपराज्यपाल ने श्री अजय माकन को विश्वास दिलाया कि वे इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को कार्यवाही करने के लिए लिखेंगे।
समाजसेवी श्रीमती सुधा सिन्हा व भा.ज.पा. के नेता उनके पति श्री मुकेश सिन्हा कांग्रेस में शामिल हुए।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने आज समाजसेवी श्रीमती सुधा सिन्हा व भा.ज.पा. के नेता उनके पति श्री मुकेश सिन्हा को कांग्रेस में शामिल किया। इस मौके पर पूर्व सांसद श्री महाबल मिश्रा, पूर्व विधायक श्री सुमेश शौकीन तथा जिला अध्यक्ष श्री ओम दत यादव भी उपस्थित थे। श्री अजय माकन ने कहा कि सुधा सिन्हा व श्री मुकेश सिन्हा कांग्रेस मजबूती देंगे तथा कांग्रेस की नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्यक्रम करेंगे।
श्रीमती सुधा सिन्हा, फेडरेशन ऑफ सेन्ट्रल गर्वन्मेन्ट हाउसिंग सोसायटी द्वारका लिमिटेड की महासचिव है तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से फाईन आर्टस में एम.फिल हैं। श्रीमती सुधा सिन्हा टाईम्स ऑफ इंडिया अखबार में भी कार्य कर चुकी है तथा वे द्वारका सिटी से निकलने वाले अखबार की सम्पादिका भी है। श्री मुकेश सिन्हा दिल्ली भा.ज.पा. के कॉपरेटिव सोसायटी सैल के प्रभारी थे तथा दिल्ली भा.ज.पा. की वर्किग कमेटी के सदस्य भी थे।
कांग्रेस सोने पर लगाऐ गए अतिरिक्त एक्साईज़ डयूटी के खिलाफ तथा ज्वैलर्स तथा उनके कर्मचारियों की लड़ाई में उनके साथ है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस व दिल्ली ट्रेडर्स कांग्रेस ज्वैलर्स पर लगाई गई अतिरिक्त एक्साईज डयूटी के खिलाफ है तथा इनकी लड़ाई को लड़ने में भी पीछे नहीं रहेंगे। श्री माकन ने कहा कि इस एक्साईज ड्यूटी की बढ़ौतरी के कारण न सिर्फ ज्वैलर्स ही प्रभावित होंगे बल्कि पूरे देश में ज्वैलरी कारोबार से जुड़े तकरीबन एक करोड़ कारीगरों की रोटी छिनने का भी प्रश्न खड़ा हो गया है।
Comments
Post a Comment