दिल्ली सरकार के मंत्री द्वारा भूमि उपयोग बदलवाने के प्रस्तावों की जांच करायें उपराज्यपाल - सतीश उपाध्याय
नई दिल्ली, 31 मई। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा है कि आज दिल्ली सरकार के मंत्री श्री सतेन्द्र जैन द्वारा दिल्ली में कुछ प्लाटों के भूमि उपयोग को बदलने का दबाव डाले जाने संबंधी खुलासे के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि क्यों अरविन्द केजरीवाल सरकार आई.ए.एस. श्रीमती शकुंतला गैमलिन को कुछ दिनों के लिए भी दिल्ली का मुख्य सचिव बनाने के विरूद्ध थी। असल में जब से श्रीमती गैमलिन ने भूमि उपयोग बदलने से इंकार किया था तब से ही शायद इस सरकार के निशाने पर आ गईं थीं। श्री उपाध्याय ने कहा है कि अब समझ में आता है कि आखिर क्यों मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल को वर्तमान सरकारी अधिकारियों इतने न पसंद हैं क्योंकि वर्तमान अधिकारी केजरीवाल की “मैं और मेरी मर्जी की सरकार“ चलाने में पूर्ण सहयोग नहीं दे रहे हैं। श्री उपाध्याय ने उपराज्यपाल श्री नजीब जंग से मांग की है कि सरकार के भूमि उपयोग बदलवाने के जिन प्रस्तावों को श्रीमती शकुंतला गैमलिन ने उठाया है उनकी विस्तृत जांच कराई जोय।