“संस्कार भारती” के दिल्ली प्रान्त द्वारा भारतीय नववर्ष के आगमन पर अभिनन्दन उत्सव का आयोजन
लोककला
एवं संस्कृति को समर्पित अखिल
भारतीय संस्था, “संस्कार भारती” के दिल्ली प्रान्त द्वारा
भारतीय
नववर्ष के आगमन पर अभिनन्दन उत्सव का आयोजन
किया गया।यमुनातट पर स्थित सूरघाट में विक्रमी संवत् 2072 युगाब्द 5117 के अभिनन्दन समारोह में सूर्य नमस्कार के साथ ही विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।
इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जाने -माने राजनेता एवं भारत सरकार के पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी एवं अध्यक्ष के रूप में संस्कार भारती के अखिल भारतीय संरक्षक बाबा योगेन्द्र जी व सांस्कृतिक संवाद के रूप में पद्मविभूषण सुश्री सोनल मानसिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
बेहद सफल कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति के रूप राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के सह प्रान्त संघचालक श्री आलोक कुमार भी उपस्थित रहे।
काफी संख्या में उपस्थित कला प्रेमियों के बीच विभिन्न वक्ताओं ने हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य पर इस पर्व के महत्त्व को अपने -अपने विचारों के माध्यम से मौके पर उपस्थित श्रोताओं के समक्ष रखा और इस पर्व को तमाम देशवासियों द्वारा मनाने का आह्वान भी किया।
Comments
Post a Comment