विज्ञापनों पर करोड़ांे रूपया बर्बाद करने और दिल्ली से विज्ञापन हटाने के मामले की सीबीआई जांच हो - विजेन्द्र गुप्ता
नई दिल्ली, 30 जुलाई । नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि जनता को गुमराह करने के लिये विज्ञापनों पर 526 करोड़ रूपये बर्बाद करने पर उच्च न्यायालय दिल्ली द्वारा सख्त रूख अपनाये जाने से घबराकर दिल्ली सरकार ने दिल्ली और दिल्ली मैट्रो रेल समेत सभी स्थानों से विज्ञापन उतार लिये हैं। इससे साबित होता है कि दिल्ली सरकार को पता था कि वह सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों की जानबूझकर अवहेलना कर रही है। अब सजा से बचने के लिये ही विज्ञापन हटाये गये हैं। उन्होंने विज्ञापन प्रकरण की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग की है। श्री गुप्ता ने कहा है कि इन विज्ञापनों पर 526 करोड़ रूपया फंूकने से दिल्ली की जनता बेहद नाराज थी। भीषण महंगाई, पानी, बिजली, बच्चों की फीस, दवाइयों, वैट आदि पर एक तरफ दिल्ली की जनता पर दिल्ली सरकार की ओर से भारी आर्थिक बोझ लाद दिया गया है। बुजुर्गों, विधवाओं, विकलांगों आदि की पेंशन धन की कमी का रोना रोकर दिल्ली सरकार द्वारा रोक दी गयी है। दूसरी तरफ असत्य और गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर सरकार द्वारा हर रोज लगभग दो करोड़ रूपये फंूके जा रहे हैं। इसकी आलोचना भाजपा न...