केजरीवाल सरकार जुमला सरकार के अलावा कुछ नही है - अजय माकन
- आप पार्टी की सरकार दिल्ली को वितिय अधिकता की ओर से वितिय घाटे की ओर ले जा रही है। - अजय माकन
- केजरीवाल सरकार ने चुनाव में किए गये एक भी वायदे को पूरा नही किया है - अजय माकन
- केजरीवाल भगौड़े मुख्यमंत्री है जो निगम को भी बर्बाद कर देंगे- अजय माकन
नई दिल्ली, 25, मार्च 2017- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल सरकार जुमला सरकार के अलावा कुछ नही है जो सिर्फ न पूरे किये जाने वाले बड़े-बड़े वायदे करती है। केजरीवाल सरकार द्वारा गृह कर की घोषणा के जवाब में श्री माकन ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने चुनाव के दौरान किए गए एक भी वायदे को पूरा नही किया जो कि उन्होंने दिल्ली की जनता को चुनाव घोषणा पत्र में किए थे । ‘‘फ्री वाई-फाई कहां है, डीटीसी के मार्शल कहा है, 5 लाख शौचालय कहां बनाए गए, पिछले 2 वर्षो में आप पार्टी की सरकार का प्रदर्शन प्रत्येक क्षेत्र में फेल रहा है चाहे वितिय प्रबंधन ही क्यों न हो, जो कि बहुत ज्यादा बिगडा हुआ है।
श्री माकन ने कहा कि अभी हाल ही में हुए आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार दिल्ली का विकास पिछले पांच वर्षो में सबसे कम रहा है। इस वर्ष के बजट में तकरीबन 4500 करोड़ का राजस्व का घाटा हुआ है जबकि दिल्ली में पैसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहता है। श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के आखिरी वर्ष 2013-14 में दिल्ली में जीएसपीडी 1.9 प्रतिशत थी अर्थात दिल्ली में पर्याप्त मात्रा में पैसा था जो कि अब कम होकर 0.24 प्रतिशत रह गया है। श्री माकन ने कहा कि केजरीवाल सरकार के समय में दिल्ली राजकोषीय अधिशेष राज्य से बदल कर जल्द ही राजकोषीय घाटा राज्य बनने जा रही है। श्री माकन ने कहा कि भाजपा के निगम पार्षदों की अक्षमता और भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली नगर निगम आज वित्तिय दिवालियेपन के पायदान पर आ गया है।
श्री माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की अक्षम सरकार दिल्ली को बर्बाद करने के बाद, यदि अरविन्द केजरीवाल दिल्ली नगर निगम की सत्ता में भी आऐंगे तो दिल्ली के लोगों को अधिक नुकसान पहुचाऐंगे। लेकिन दिल्ली के लोग अरविन्द केजरीवाल के असली चेहरे को जान गये है जो अब सिर्फ भगौड़ा मुख्यमंत्री के अलावा कुछ नही हैं। श्री माकन ने कहा कि दिल्ली के लोग विकास की राजनीति चाहते है न कि किसी की मुफ्तखोरी की राजनीति।
श्री माकन ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने नगर निगम को आर्थिक रुप से अपने संसाधन जुटाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोड मेप तैयार किया है जिसको पब्लिक डोमेन में भी डाला हुआ है। श्री माकन ने कहा कि हम खोखले वायदे नही कर रहे है परंतु हम कैसे कार्य करेंगे इसकी कार्य योजना बताई है। श्री माकन ने कहा कि हम श्री अरविन्द केजरीवाल को यह चेतावनी देते है कि वे बिना झुठे वायदों के यह करके दिखाऐं । दिल्ली चहुमुखी विकास चाहती है न कि झूठे और खोखले वायदे।
Comments
Post a Comment