...निवार्चन आयोग द्वारा आज दिया गया निर्देश भाजपा के उस रूख को सही साबित करती है
दिल्ली सरकार की योजनाओं के नाम में आम आदमी शब्दों के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए दिल्ली राज्य निवार्चन आयोग द्वारा आज दिया गया निर्देश भाजपा के उस रूख को सही साबित करती है कि यह सब गैर कानूनी है-मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 22 मार्च। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली राज्य निवार्चन आयोग द्वारा दिल्ली सरकार की योजनाओं के नामों में आम आदमी शब्दों के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए आज दिया गया निर्देश और उनकी टिप्पणी भाजपा के उस रूख को सही साबित करती है कि यह सब गैर कानूनी है।
श्री तिवारी ने कहा है कि दिल्ली भाजपा ने पत्रों और प्रदर्शनों के माध्यम से अनेकों बार इस मुद्दे को उठाया किन्तु तानाशाह की तरह काम करते हुये अरविन्द केजरीवाल सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया और इस झूठे-भ्रामक प्रचार पर सैकड़ों करोड़ रूपये बर्बाद किये।दिल्ली सरकार, विज्ञापन के दुरूपयोग के ऐसे ही मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा कड़ी टिप्पणी की जाने के बावजूद धन का दुरूपयोग करने से बाज नहीं आई।
आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद अब दिल्ली निर्वाचन आयोग ने कड़ा निर्देश जारी किया है, जिसको मानना अनिवार्य होगा। श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली भाजपा का यह विचार है कि दिल्ली राज्य निवार्चन आयोग के निर्देशों को चुनौती देने के बदले अरविन्द केजरीवाल सरकार इस निर्णय का सम्मान करें और लोकतांत्रिक भावना से इसे स्वीकार करें।
दिल्ली भाजपा ने नगर निगम चुनाव से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिये कमेटियों के संयोजक नियुक्त किये
नई दिल्ली, 23 मार्च। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोेज तिवारी ने नगर निगम चुनाव से जुड़ी विभिन्न कार्यों के लिये गठित कमेटियों के संयोजक नियुक्त किये हैं। साथ ही प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा सहित कुछ अन्य नेताओं के अनुभव का लाभ लेने के लिए उनको भी चुनाव प्रबंधन की विभिन्न कमेटियों में जोड़ा गया है।
ये संयोजक हैं:- सांसद श्री प्रवेश वर्मा मेनीफेस्टो कमेटी, सांसद श्री महेश गिरी वित्त कमेटी, श्री कुलजीत सिंह चहल प्रचार, विज्ञापन एवं चुनाव अभियान कमेटी, सुश्री आरती मेहरा साहित्य निर्माण कमेटी, श्री रविन्द्र गुप्ता चुनाव सभा एवं रोड शो कमेटी, श्री विजेन्द्र गुप्ता दिल्ली सरकार के कुकृत्यों का पर्दाफाश करने की कमेटी, श्री राजीव बब्बर मीडिया कमेटी, श्री सतीश उपाध्याय नागरिक, समाजिक एवं व्यापारिक संगठनों से समन्वय कमेटी, श्री दुष्यंत गौतम अनुशासन समिति कमेटी, श्री राजेश भाटिया चुनाव कार्यालय कमेटी, श्री साहब सिंह चैहान चुनाव आयुक्त कार्यालय से समन्वय कमेटी, श्री अभय वर्मा लीगल कमेटी, श्री सुमित भसीन सोशल मीडिया कमेटी और श्री मुकेश सूर्यान काॅल सेंटर कमेटी।
Comments
Post a Comment