आम आदमी पार्टी विधायक वेद प्रकाश ने विधानसभा से इस्तीफा दे भाजपा की सदस्यता ली
आत्ममंथन के बाद यह निर्णय लिया है कि मुझे अपना जीवन निःस्वार्थ भाव से देश एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लोकल्याण मिशन को समर्पित करना है-वेद प्रकाश
आम आदमी पार्टी एवं सरकार का केवल राजनीतिक विकास पर ध्यान है जिसके कारण विकास ठप्प है और जनप्रतिनिधियों में हताशा है-मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 27 मार्च। दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के बवाना से विधायक श्री वेद प्रकाश ने आज दिल्ली विधानसभा की सदस्यता एवं दिल्ली सरकार में मिले विभिन्न दायित्वों से इस्तीफा देकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, प्रदेश प्रभारी श्री श्याम जाजू, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री मनोज तिवारी ने विधायक श्री वेद प्रकाश का भाजपा में स्वागत करते हुये कहा कि जिस तरह दिल्ली की जनता में केजरीवाल सरकार के निकम्मेपन के कारण असंतोष है उसी तरह उनकी पार्टी के भी अनेक विधायकों एवं नेताओं में हताशा है। अनेक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता 2012 से 2015 के बीच बड़ी उम्मीदों से आम आदमी पार्टी से जुड़े थे। आम आदमी पार्टी एवं सरकार का केवल राजनीतिक विकास पर ध्यान है जिसके कारण विकास ठप्प है और जनप्रतिनिधियों में हताशा है।
श्री श्याम जाजू ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से उत्पन्न अरविन्द केजरीवाल आज भ्रष्टाचार के प्रतीक बन गये हैं और इसी के चलते वह न सिर्फ जनता बल्कि अपनी पार्टी के भी अधिकांश जनप्रतिनिधियों से कट गये हैं और उसी का परिणाम है कि आम आदमी पार्टी के अनेक विधायक समय-समय पर सरकार के विरूद्ध बोले हैं और आज श्री वेद प्रकाश ने आत्ममंथन के बाद अपना इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ली है। श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को न तो विधानमंडल दल, न विधानसभा की बैठक में अपने क्षेत्र की समस्याओं पर बोलने दिया जाता है और पूरी सरकार को एन.जी.ओ. मार्का बिना चुने हुये कुछ लोगों का समूह चला रहा है। जिस हताशा के बाद आज श्री वेद प्रकाश ने भाजपा की सदस्यता ली है ऐसी ही वेदना कुछ अन्य विधायकों के दिलों में भी है। श्री वेद प्रकाश ने कहा कि आम आदमी पार्टी में आंतरिक प्रजातंत्र नहीं है, विधायकों को न तो विधानमंडल दल, न पार्टी की बैठकों में अपनी बात कहने दी जाती है। अरविन्द केजरीवाल के चारों ओर एक कोटरी है जो न तो जनता की, न जनप्रतिनिधियों की, न मीडिया की आवाज को सही जगह तक पहुंचने देती है। आज दिल्ली की जो स्थिति है उसके लिए अरविन्द केजरीवाल और उनका अहंकार दोषी है।
श्री वेद प्रकाश आज विधानसभा की सदस्यता के साथ-साथ खादी ग्राम उद्योग, डिस्ट्रिक्ट कमेटी एवं महर्षि वाल्मीकि अस्पताल और 9 अन्य कमेटियों में मिले दायित्वों से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता का पूरा विश्वास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों में है और स्वयं मैंने आत्ममंथन के बाद यह निर्णय लिया है कि मुझे अपना जीवन निःस्वार्थ भाव से देश एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लोकल्याण मिशन को समर्पित करना है। उन्होंने इस संदर्भ में दिल्ली की जनता की पीड़ाओं को लेकर एक पत्र भी मुख्यमंत्री को लिखा है। श्री वेद प्रकाश ने कहा कि यह दुखद है कि पिछले दो वर्षों से अनुसूचित जाति कल्याण के पैसे का उपयोग नहीं हो रहा है और जो सरकार भ्रष्टाचार दूर कर शासन में पारदर्शिता का स्वपन दिखा सत्ता में आई उसके राजस्व विभाग के कार्यालयों में भ्रष्टाचार सब सीमायें पार कर रहा है। मेरे अथक प्रयासों के बावजूद आज भी बवाना विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है तो क्षेत्र के 25 गांवों में पानी का संकट बना हुआ है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एवं ट्रांस्पोर्ट विभाग तो मानो भ्रष्टाचार का केन्द्र बन गये हैं और वहां राशन कार्ड बनवाना हो या फिर एक गाड़ी की फिटनेश टेस्ट करवाना हो कोई काम बिना पैसे नहीं होता।
Comments
Post a Comment