देश के लिए गेम चेंजर साबित होगा यह बिल : डॉ. उदित राज
नई दिल्ली : 29 मार्च 2017, देश के सबसे बड़े आर्थिक बदलाव GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) विधेयक पर संसद में मैराथन चर्चा की गयी | जिसमे वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ -साथ लोकसभा सांसद डॉ. उदित राज ने भी इस विधेयक पर कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की | डॉ. उदित राज ने कहा कि जीएसटी एक जुलाई से लागू होने जा रहा है | इसको भी वित्त मंत्री जी ने इंट्रोड्यूस किया है | जीएसटी बिल 1 अगस्त 2016 को पास हुआ था और इसे 1 जुलाई 2017 से लागू होना है | हमे यह भी सोचना पड़ेगा कि आखिर इसकी आवश्यकता क्यों पड़ी ? वर्तमान समय में विभिन्न राज्यों में विभिन्न तरह के टैक्स रेट्स है और इससे सभी देशवासियों को मुक्ति प्राप्त कराना ही मुख्य उद्देश्य है ताकि पूरे देश में किसी भी सामान पर केवल एक ही रेट का टैक्स लगे |
जीएसटी के लागू होने से कास्केडिंग इफ़ेक्ट भी समाप्त होगा जिससे दो राज्यों में होने वाले टैक्स रेट में अंतर को ख़त्म करने में सहायक रहेगा | राज्य सरकारों में कई तरह के टैक्सेज है, जब सारे टैक्सेज मर्ज हो जायेंगे तो इससे महंगाई में कमी आयेगी | इसके लागू होने से कम्प्लाइन्स बढ़ जाएगी और निवेश में भी वृद्धि देखने को मिलेगी | जीएसटी देश के लिए गेमचेंजर साबित होगा, यह अर्थव्यवस्था में क्रांति लाने वाला है | इस नई कर व्यवस्था से एकरूपता आएगी और ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगा | जीएसटी के लागू होने से ऑनलाइन लेन देन बढेगा, कर देने वालों का दायरा बढेगा और ईमानदार करदाताओं को इसका फायदा मिलेगा | काले धन पर लगाम लगाने के लिए भी जीएसटी अहम् साबित होगा | डॉ. उदित राज ने आगे बोलते हुए कहा कि जीएसटी के लागू होने के बहुत से फायदे और भी है जैसे कि सभी अप्रत्यक्ष कर मिला दिए जायेंगे, इससे निवेश बढेगा और महंगाई घटेगी, विश्व बैंक के अध्ययन में कहा गया है कि जीएसटी लागू होने से जीडीपी में 2% का इजाफा होगा | जीएसटी इससे पहले लगभग 150 देशों में लागू हो चूका है तो इसे हमारे यहाँ लागू होने में विपक्ष को क्या परेशानी |
चुनाव में भाजपा केन्द्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं, मुख्यमंत्रियों के साथ ही कुछ फिल्मी कलाकारों को भी
स्टार प्रचारक के रूप आमंत्रित करेगी
Delhi BJP will invite Union Ministers, Central Leaders, Chief Ministers and a few Film Stars as Star Campaigner during ensuing Municipal Elections
श्री मनोज तिवारी के नेतृत्व में चलने चुनाव वाले अभियान में दिल्ली के सभी वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश पदाधिकारी संभालेंगे कमान
Senior Delhi BJP Leaders & Pradesh Office Bearers to join the Civic Election Campaign led by Shri Manoj Tiwari
नई दिल्ली, 28 मार्च। दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर एवं महामंत्री श्री रविन्द्र गुप्ता ने आज आगामी नगर निगम चुनावों के लिये पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी करते हुये कहा कि दिल्ली एक महानगरी है जहां देश के हर भाग से आये लोग बसते हैं पर उनकी अपनी-अपनी अपेक्षायें हैं। साथ ही किसी भी महानगरी में जब चुनाव होता है तो वहां के निवासियों के मूल राज्य की राजनीति का प्रभाव भी उन पर पड़ता है। अतः उसी को ध्यान में रखते हुये हमने यह स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि इस चुनाव में मुख्य प्रचारक हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी होंगे पर साथ ही हमने केन्द्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ पार्टी नेताओं, कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सांसदों, सिनेमा कलाकारों, खिलाड़ियों को भी प्रचार के लिये आमंत्रित करने का निश्चय किया है। इसके अलावा दिल्ली के वरिष्ठ स्थानीय नेता एवं प्रदेश पदाधिकारी भी चुनाव में सक्रिय प्रचार करेंगे।
भाजपा नेताओं ने कहा कि इस चुनाव में मुख्य प्रचारक हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी होंगे पर साथ ही हमने केन्द्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ पार्टी नेताओं, कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सांसदों, सिनेमा कलाकारों, खिलाड़ियों को भी प्रचार के लिये आमंत्रित करने का निश्चय किया है। इसके अलावा दिल्ली के वरिष्ठ स्थानीय नेता एवं प्रदेश पदाधिकारी भी चुनाव में सक्रिय प्रचार करेंगे।
Comments
Post a Comment